Let’s travel together.

सिरफिरे युवक ने दिनदहाड़े युवती पर किया चाकू से वार भीड़ ने पीटा

33

 सिवनी। सिरफिरे युवक कहां किस महिला पर अचानक हमला कर दें यह कहा नहीं जा सकता है। इन दिनों ऐसे मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। सिवनी में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां शहर के एलआईवी चौक में सोमवार को दिनदहाड़े एक युवक ने रास्ते से जा रही युवती पर चाकू से वार कर दिया। इससे युवती घायल हो गई। वहीं मौके पर एकत्रित लोगों ने युवक को पकड़ककर जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। वहीं घायल युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

रोजाना काम से गुजरती है युवती

पुलिस ने बताया कि सोमवार को मुख्य बाजार के पास चहल-पहल वाले मार्ग में सिरफिरे युवक सुशील यादव ने युवती पर हमला किया। प्रतिदिन युवती अपने काम से छिंदबर्री से आकर यहां से गुजरती है। सोमवार को युवती जब एलआईवी चौक हनुमान मंदिर के सामने दादू मोहल्ला से गुजर रही थी इसी दौरान युवक वहां पहुंचा और अपने साथ में लाएं चाकू से युवती पर प्रहार करने लगा। युवक ने युवती के गले व हाथ पर वार कर दिया। यह घटना देख आसपास के लोग अचरज में पड़ गए। वही तत्काल कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए युवक को पकड़ा व गंभीर रूप से घायल युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां युवती का इलाज जारी है।

पुलिस कर रही युवक से पूछताछ

युवती के हमले के बाद लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली थाना प्रभारी को दी। कोतवाली थाना प्रभारी महादेव नागोतिया ने बताया कि आरोपित युवक सुशील यादव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ जारी है। वहीं युवती का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। यहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। युवक ने युवती पर चाकू से क्यों प्रहार किया, इसकी पतासजी पुलिस कर रही है। वहीं लोगों की पिटाई के बाद युवक भी घायल हो गया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811