सुरेंद्र जैन धरसीवा
सांकरा निको सिलतरा मे रविवार को किरना पार ठेठवार समाज की कार्यकारिणी की बैठक ग्राम सिलतरा में संपन्न हुई। इष्टदेव की पूजा अर्चना के साथ बैठकशुरू हुई जिसमें विस्तारपूर्वक पदाधिकारियों द्वारा सुझाये प्रस्ताव पर क्रम वार चर्चा कर प्रस्ताव में शामिल किये गए।
महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ को समाज के तरफ से पांच पांच हजार फण्ड हेतु राशि देने का सहमति बना जिसमे महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ ने भी सलाना प्रत्येक सदस्य सौ सौ रुपया समाज के फण्ड में अपने तरफ से जमा किया गया।
समाज द्वारा आयोजित वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मेलन सिर्फ दिन बस में रखने का सहमति बनाया गया। महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ प्रतिवर्ष अपने नेतृत्व में कम से कम एक आयोजन करने का सहमति बना।किरना पार समस्त ग्रामो में ठेठवार कार्ड प्रमाण पत्र सदस्यता अभियान चलाने का भी सहमति बनाया गया जिसका शुल्क 150 रुपया तीन वर्ष के लिये बनाया जायेगा, बिना सदस्यता के समाज द्वारा वितरण राशि या अन्य कार्यो में मान्य नही होगा।किरना पार के समस्त ग्राम में ग्राम प्रमुख बनाकर प्रत्येक सामाजिक कार्य का जानकारी प्रदान किया जायेगा।
आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित समाज के वरिष्ठ जन सलाहकार श्रीमान आत्मा राम यदु सरंक्षक श्री मनीराम यादव, अध्यक्ष श्री कुलेश्वर यदु , सचिव श्री बंशी लाल यदु कोषाध्यक्ष श्री कमलेश यदु ,सभापति श्री मनोहर यदु दिवान श्री परदेशी यादव उपकोषाध्यक्ष श्री दिलीप यदु पंच गण शिव यदु , नंदलाल यदु बलराम यदु ,चपरासी भुजबल यदु , आंनद राम यदु, युवा प्रकोष्ठ संरक्षक श्री नत्थु यदु अध्यक्ष धनेश्वर यादव, कोषाध्यक्ष गज्जू यदु, संगठन मंत्री लीलाधर यदु महिला प्रकोष्ठ सरंक्षक, श्रीमती यशोदा यदु सिलतरा,श्रीमती हेमप्रभा यदु मुरेठी, श्रीमती रीना यदु किरना,सती यदु सिलतरा,अध्यक्ष श्रीमती यशोदा यदु मुरेठी, उपाध्यक्ष श्रीमती शशि यदु कुंदरू,सचिव श्रीमती संतोषी यदु मुरेठी, कोषाध्यक्ष श्रीमती डिगेश्वरी यदु साकरा उपकोषाध्यक्ष श्रीमती दुलारी यदु बहेसर,संगठन मंत्री,श्रीमती तारा यदु मुरेठी ,श्रीमती जानकी यदु मुरेठी, श्रीमती कंचन यदु साकरा सदस्य,,केशर यदु साकरा,कृष्णा यदु मुरेठी, जनक यदु मुरेठी, पूर्णिमा दुलरुवा यदु साकरा पूर्णिमा धनी यदु साकरा ,कुमारी यदु मुरेठी, शांति यदु मुरेठी कुमारी यदु साकरा लीला यदु साकरा गीता यदु सिलतरा ,रूखमणी यदु सिलतरा,बिमला यदु सिलतरा आप समस्त की गरिमामयी उपस्थिति के लिये आप समस्त का हृदय से धन्यवाद साथ ही समस्त मातृत्व शक्ति जिन्हें आज समाज ने दायित्व सौंपा,