वाशी के थोक बाजार में आवक घटने से सब्जियों के भाव में उछाल आया है। कारोबारियों का कहना है कि पिछले सप्ताह ज्यादातर सब्जियों के दाम 20 से 30 फीसदी के आसपास थे। आम तौर पर गर्मी और मानसून के दौरान आपूर्ति कम हो जाती है
वाशी में कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) में फिलहाल 540 से 560 ट्रक भर सब्जियां आ रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि मंगलवार को 539 वाहनों ने बाजार में एंट्री की।
सब्जियों के दाम आसमान छू गए
30 रुपये किलो मिलने वाला टमाटर 60 रुपये किलो पर पहुंच गया है। मंगलवार को बाजार में कुल 2 हजार 887 क्विंटल टमाटर की आवक हुई है और इसका थोक भाव 20 रुपये से 32 रुपये प्रतिकिलो है. फुटकर बाजार में ये 50 से 60 रुपये किलो बिक रहे हैं।
फुटकर बाजार में ग्वार, भिंडी, हरी मिर्च, शिमला मिर्च 60-80 रुपये किलो, फूल 30-40 रुपये किलो, बैंगन 60-80 रुपये किलो और अदरक 180 रुपये किलो बिक रहा है। साथ ही धनिया 30 से 40 रुपये प्रति किलो, जबकि मेथी 20 से 40 रुपये प्रति किलो है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.