Let’s travel together.

मानसून से पहले सब्जियों के दाम आसमान पर

21

वाशी के थोक बाजार में आवक घटने से सब्जियों के भाव में उछाल आया है। कारोबारियों का कहना है कि पिछले सप्ताह ज्यादातर सब्जियों के दाम 20 से 30 फीसदी के आसपास थे। आम तौर पर गर्मी और मानसून के दौरान आपूर्ति कम हो जाती है

वाशी में कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) में फिलहाल 540 से 560 ट्रक भर सब्जियां आ रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि मंगलवार को 539 वाहनों ने बाजार में एंट्री की।

सब्जियों के दाम आसमान छू गए

30 रुपये किलो मिलने वाला टमाटर 60 रुपये किलो पर पहुंच गया है। मंगलवार को बाजार में कुल 2 हजार 887 क्विंटल टमाटर की आवक हुई है और इसका थोक भाव 20 रुपये से 32 रुपये प्रतिकिलो है. फुटकर बाजार में ये 50 से 60 रुपये किलो बिक रहे हैं।

फुटकर बाजार में ग्वार, भिंडी, हरी मिर्च, शिमला मिर्च 60-80 रुपये किलो, फूल 30-40 रुपये किलो, बैंगन 60-80 रुपये किलो और अदरक 180 रुपये किलो बिक रहा है। साथ ही धनिया 30 से 40 रुपये प्रति किलो, जबकि मेथी 20 से 40 रुपये प्रति किलो है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

पुलिस ने की हेलमेट चेकिंग,की चालानी कार्रवाही     |     इंदिरा जयन्ति सृजन बर्ष समारोह एवं कृषक जागरूकता पर केन्द्रित आयोजन     |     साँची की रामलीला::अहिल्या उद्धार तथा जनकपुर भ्रमण की लीला     |     केन बेतवा लिंक परियोजना के प्रचार प्रसार के लिए विद्यालयों में कराई जा रही विभिन्न प्रतियोगिताएं     |     नागरिकों की शिकायतों के निराकरण तथा योजनाओं का लाभ देने ‘‘प्रशासन पहुंचा गांव की ओर‘‘     |     विंध्य ही नहीं,देश के लिए ये सेमिनार रहेगा लाभकारी-डॉ अविनाश तिवारी     |     रायसेन की रामलीला :: सीता स्वयंवर प्रसंग की आकर्षक प्रस्तुति देखने जुटी दर्शकों की भीड़     |     सुपर स्पेशियलिटी सुविधाओं का विस्तार करने के लिये सरकार प्रतिबद्ध: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विकास कार्यों के लिये लिया गया ऋण, प्रदेश की जनता के विकास के लिये किया गया निवेश है: : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811