विनोद साहू बाड़ी रायसेन
शासकीय कन्या उच्यतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक(विज्ञान +योगा) श्री एम एल रजक रविवार को शासन के नियमानुसार सेवानिवृत्त होने पर उन्हें समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने शाल श्रीफल व अविस्मरणीय तौहफा देकर दी भावभीनी विदाई।
एक और पूर्ण कालिक शिक्षक हुए विदा
मध्यप्रदेश सरकार की शिक्षा नीति में नवीन शिक्षकों की भर्ती न होना पहले से ही कष्टदायक रहा जिसमें आनेवाले भविष्य के बच्चों को सस्ती और उच्य शिक्षा के लिए सरकारी स्कूल ससख्त संस्था होती हैं यहाँ पर शिक्षक पूर्ण कालिक और विषय विशेषज्ञ होते हैं जिसके द्वारा दी गई शिक्षा से ग्रामीण क्षेत्रों से आनेबाली प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने उच्य शिक्षा में नाम रोशन किया । लेकिन अब सरकारी स्कूल महज अतिथी शिक्षक गुरुजनों के भरोसे रहने से यह सेवानिवृत्त बच्चों को शिक्षा से बंचित जैसा हैं ।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अजय शर्मा ने करते हुए बताया कि हम खुशनसीब हैं कि हमें ऐसे शिक्षक मिले जिनसे हमने पढ़ाई की और उनके ही सानिध्य में हमको दायित्व मिला की हम भी बच्चों को शिक्षित और संस्कारवान बनाने का अवसर मिला.
विदाई समारोह में उपस्थित हुए शिक्षक
इस भावभीनी विदाई में गणित विषय के विशेषज्ञ शिक्षक हेम कुमार जैन ने वर्तमान शिक्षा व्यवस्था और जब हमने ज्वाइन किया तब और आज में जमीन आसमान का अंतर हो चुका । लेकिन हम आशा करते हैं कि आनेवाले शिक्षक चाहे पूर्णकालिक हो या अतिथि शिक्षक लेकिन बह हमारी गुरु शिष्य की परंपरा का निष्ठापूर्वक निर्वाहन कर शिक्षक जगत का मान सम्मान बढ़ाते रहेगे ।
कार्यक्रम में विदाई संबोधन में शिक्षक हेमकुमार जैन बरेली , शिक्षक कैलाश नामदेव , प्रिसिंपल जीएस मेहरा , सुरेन्द्र तिवारी, डाँ हेमंत यादव ,राजेश चौहान ठाकुर जनरल सिंह व शहर के गणमान्य नागरिकों सहित शिक्षक -शिक्षिकाएं मौजूद रहे।