मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
जल जीवन मिशन के तहत 98.72 करोड़ रू लागत की हलाली समूह जलप्रदाय योजना का कार्य प्रारंभ हो चुका है इस योजना का कार्य पूर्ण हो जाने पर सांची जनपद के 25 गॉवों के हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा, उन्हें घर पर ही शुद्ध पेयजल मिलेगा। इसके अलावा भोपाल जिले के 36 गॉवों को भी लाभ मिलेगा शहरों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी नागरिकों को घर पर ही नल कनेक्शन के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जाए, उन्हें पानी के लिए परेशानी ना हो इसके लिए सरकार द्वारा जल जीवन मिशन शुरू किया गया है।
जिले के अनेक गॉवों में जल जीवन मिशन के तहत घर-घर में नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। हलाली डेम का अधिक से अधिक लाभ क्षेत्र के नागरिकों को मिले, इसके लिए वह काम चल रहा है हलाली डेम के बेस्ट वेयर पर लगभग 26 करोड़ रू की राशि से गेट का निर्माण किया जा रहा है। जिससे कि जितनी पानी की आवश्यकता हो, उतना पानी रोका जा सकेगा। अधिक पानी होने पर उसे निकाला जा सकेगा, इससे बाढ़ की स्थिति भी निर्मित नहीं होगी। इसके अलावा सिंचाई के लिए किसानों को भी पर्याप्त पानी मिलेगा हलाली समूह जलप्रदाय योजना को पूर्ण करने की अधिकतम समय सीमा दो वर्ष निर्धारित है। शासन का प्रयास रहेगा कि दो वर्ष के पूर्व ही यह कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो जाए तथा ग्रामीणों को इसका लाभ मिले।
इस हलाली समूह जलप्रदाय योजना में ग्राम अम्बाड़ी, बनखेड़ी, बरजोदपुर, बेरखेड़ी, छोला, दहिड़ा, दीवानगंज, जमुनिया, कचनारिया, कड़ईया, कायमपुर, किमखेड़ी, खोआ, कुल्हाड़िया, मुक्तापुर, मुरलीखेड़ी, मुस्काबाद, नरखेड़ा, नरोद, नीनोद, पिपल्या, संग्रामपुर, सरार, सेमरा और टिगरा शामिल हैं। इन ग्रामों के सभी घरों में नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। जिले में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक घर में नल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। ग्राम दहेडा में ही जल शोधन संयंद्र का निर्माण किया जाएगा, जिसकी क्षमता 7.75 एमएलडी है। योजना में लगभग डेढ़ लाख आबादी को जल प्रदाय किया जा सकेगा तथा 30 हजार घरों में नल कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे। इसमें सांची जनपद के 25 और भोपाल क्षेत्र के 36 गॉवों के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। जल संग्रहण एवं प्रदाय हेतु 18 टंकियों का निर्माण होगा जिसमें से 06 टंकियों का निर्माण सांची जनपद क्षेत्र में होगा।