ज्योतिषशास्त्र में व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों की स्थितियों के आधार पर उसके जीवन का आंकलन किया जाता है, उसी प्रकार सामुद्रिक शास्त्र में मनुष्य के शरीर के अंगों की बनवाट व संरचना के आधार पर उसके जीवन के बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है। जिसमें किसी के चेहरे की बनावट के आधार पर भी व्यक्ति के भाग्य, धन और जीवन के सुख-दुःख के बारे में जाना जा सकता है। तो आइए जानते हैं क्या कहता है आपके चेहरे का आकार
1. शंकु के आकार का चेहरा
जिन लोगों का चेहरा शंकु के आकार का होता है यानी जिन लोगों का चेहरा उपर की तरफ से चौड़ी और नीचे की तरफ से संकरी या बहुत कम चौड़ी होती है। समुद्रशास्त्र के अनुसार, ऐसे लोग बहुत ही गुस्सैल प्रवृत्ति के होते हैं। ऐसे लोग अपने गुस्से में किसी भी हद तक पहुंच जाते हैं और बिना सोचे-समझे कुछ भी फैसला ले लेते हैं। लेकिन इन लोगों को आध्यात्म के प्रति झुकाव होता है। साथ ही ये लोग किसी को भी अपनी तरफ आसानी से आकर्षित कर लेते हैं।
2. विषम वर्गाकार चेहरे वाले
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के चेहरे का आकार लंबाई-चौड़ाई में एक समान यानी अगर आपका चेहरा विषम आकृति का है तो ऐसे लोगों मानसिक विकास अच्छे से नहीं हो पाता, ऐसे लोग व्यवसाहिक तौर पर बहुत अच्छे होते हैं। ऐसे लोगों का व्यवहार घर परिवार में अच्छा बना रहता है। इन लोगों का अपने परिवार में उचित मान-सम्मान मिलता है। इसके अलावा ऐसे लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति ये थोड़े चिंतित रहने की जरुरत है।
3. वृत्ताकार चेहरे की आकृति वाले लोग
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार वृत्ताकार, यानी गोल आकृति के चेहरे वाले लोग, बता दें कि वृत्ताकार चेहरे में भी तीन तरह की आकृति देखने को मिलती है। ये तीनों तरह के लोगों का स्वभाव अलग-अलग होता है। एक समवृत्ताकार, लम्बी वृत्ताकार और चौड़ी वृत्ताकार। अगर संक्षेप में बात करें, तो सम वृत्ताकार चेहरे वाले लोग चंचल, लेकिन मेहनती होते हैं, वहीं लम्बे वृत्ताकार चेहरे वाले लोग कला-प्रेमी होते हैं और जिनका चेहरा वृत्ताकार, लेकिन चौड़ाई में अधिक होता है, उन लोगों की सेहत में उतार-चढ़ाव लगा रहता है।
वृत्ताकार आकृति वाले चेहरते के लोगों के गाल भरे हुए और शरीर गुदगुदा और नरम किस्म का होता है। इनका वजन भी थोड़ा अधिक होता है। साथ ही इनके चेहरे पर एक अलग ही ग्लो रहता है। ये बेहत सुंदर होते हैं।
4. लंबे वर्गाकार चेहरे वाले
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के चेहरे की आकृति लंबी होती है यानी कि चेहरे की चौड़ाई सामान्य और लंबाई अत्यधिक लंबी होती है उन लोगों की महत्वकांक्षाएं बहुत अधिक होती है। ऐसे लोग मानसिक तौर पर बहुत तेज तर्रार होते हैं और इनमें अच्छे विचारों का प्रवाह भी बना रहता है। इस तरह के लोग अपने द्वारा किये जाने वाले कार्य को बहुत सोच-समझकर व परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए कार्य करते हैं। इनका पूरा ध्यान अपने लक्ष्य पर होता है, ये काफी एकाग्रचित्त होते हैं।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.