आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई हैं। आगरा में एक अश्लील पोस्टर लगाते हुए सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ हैं। पति ने अपनी ही पत्नी के अश्लील पोस्टर लगाए। (Husband tried to defame his wife in UP) इस अश्लील पोस्टर पर महिला का नंबर लिखा है।
इसके बाद पीड़ित महिला ने डीसीपी से की इस मामले की शिकायत की हैं। वहीं, महिला ने कार्रवाई न होने पर आत्महत्या की भी चेतावनी दी हैं। बता दें कि पिछले 6 साल से पति के साथ महिला का विवाद चल रहा था। (Husband tried to defame his wife in UP) यह पूरा मामला थाना कमला नगर क्षेत्र का हैं। पुलिस ने पूरे मामले कि जांच शुरू कर दी हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.