Let’s travel together.
nagar parisad bareli

नीलगंगा चौराहा स्थित श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर एवं मंदिर परिसर में स्थित सामुदायक भवन एवं शिवांजली होटल एवं संस्था की भूमि को लेकर रार

0 31

नीलगंगा नागरिक समिति के सदस्यगण एवम श्याम गृह निर्माण संस्था और जूना अखाड़ा आमने-सामने

-अवैध कब्जे का रहवासी कर रहे विरोध

हेमेन्द्रनाथ तिवारी उज्जैन

नीलगंगा चौराहे पर श्री नीलकंठेश्वर महोदव मंदिर अतिप्राचीन काल से स्थित है। क्षेत्रिय रहवासीगणों के अनसार उक्त मंदिर 200 से 300 वर्ष पुराना है। मंदिर का पुजन-अर्चन क्षेत्रिय नागरीकों के परिजनों द्वारा किया जाता रहा है। मान्यता है कि श्री नीलकंठेश्वर महादेव जागृत होकर सभी की मनोकामनाए पूर्ण करते हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप राव गोरकर (दिलु पहलवान) ने पत्रकारों को बताया कि
वर्ष 1990 से क्षेत्रिय रहवासियों की संचालित नागरिक समिति द्वारा शासकीय भूमि स्थित इस मंदिर का रखरखाव पुजन-अर्चन किया जा रहा है। समय-समय पर क्षेत्रिय नागरीकों के द्वारा क्षेत्रिय एवं धर्मिक श्री शिव उत्सव एवं अन्य धार्मिक उत्सवो का आयोजन मंदिर परिसर में किया जाता है।

नीलगंगा चौराहा एवं आस-पास के समस्त रहवासी आर्थिक रूप से कमजोर होकर मजदुरी कर जीवन यापन करते चले आ रहे है। शासन के विभीन्न विभागों सांसद निधि, विधायक निधि व पार्षद निधि व अन्य जन प्रतिनिधियों व समाज और क्षेत्रिय रहवासियों के सहयोग से मंदिर परिसर में सामुदायक भवन बना है। जिसका संचालन क्षेत्रिय रहवासिगणों की समिति द्वारा किया जाता रहा है। सामुदायक भवन गरीब नागरिकों को चंदे से स्थापित बर्तन रसोई का सामान न्युनतम किराये पर दिया जाता है।
श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर के समीप जुना अखाड़ा के माध्यम से आश्रम बनाकर अवैध व नियत विरूद्ध तरिके से शिवांजली होटल चलाई जा रही है। जिसमें बाहर से आने वाले यात्रियों को ठहराया जाता है और मनमाने तरिके से होटल का किराया यात्रियों से वसूल किया जाता है।

जुना आखाडा के साधु संतो के द्वारा कुटरचित व जाली दस्तावेजों के माध्यम से तहसीलदार उज्जैन के समक्ष आवेदन कर उक्त श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर एवं सामुदायिक भवन पर अवैध कब्जे का आदेश तहसीलदार से पारित करा कर कब्जा ले लिया है।

ज्ञातव्य हो कि जुना आखाडा द्वारा शासन से निधि प्राप्त कर अपने परिसर में आखाडे का निर्माण किया था, जिसका विधिवत उपयोग संत समाज के लिए होना चाहिए था, परंतु जुना अखाडा द्वारा उक्त भवन होटल के लिए ठेके पर गोविन्द सोलंकी व राहुल कटारिया को दे दिया गया है। जिसमें उक्त शिवाजली होटल संचालित है। होटल में यात्रियों को ठहराया जा रहा है तथा नई उमर के लड़के व लड़कियों को अवैध कार्य के लिए मनमाना कार्य के लिए मनमाने किराया वसूल किया जा रहा है, तथा शिवांजली होटल में अवैध गतिविधि संचालित की जा रही है। होटल में ठहरे यात्रियों द्वारा मंदिरापान का सेवन किया जाता है तथा मंदिरापान की खाली बोतल व अन्य सामग्री होटल से लगी (गुप्त गंगा सागर) में फैकी जाती है, जिससे गुप्त गंगा को अपवित्र किया जा रहा है।

स्थानीय क्षेत्रिय रहवासी एवं सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप राव गोरकर (दिलु पहलवान) के अनुसार जुना आखाडे के संतों द्वारा अखाड़े से लगी श्याम सहकारी गृहनिर्माण संस्था मर्यादित उज्जैन कि स्वत्व एवं स्वामित्व की साढ़े पाच बीघा भूमि पर कब्जा कर अवैधानिक रूप से शिवांजली वैवाहिक गार्डन अवैधानिक व नियम विरूद्ध संचालित किया जा रहा है, संस्था माननीय न्यायालय में जुना अखाड़ा के विरूद्ध प्रकरण चलायमान है, जिसे श्याम सहकारी गृह निर्माण संस्था उज्जैन के पक्ष में स्थगन आदेश दिया गया है। इसके बावजूद जुना अखाडा द्वारा निरंतर मेरिज व अन्य मांगलिक कार्य के लिए गार्डन का संचालन किया जा रहा है। संस्था द्वारा अखाडे के विरूद्ध दो अवमानना का दावा न्यायालय में विचारधीन है, इसके पश्चात भी इनके द्वारा अवैधानिक रूप से संस्था की जमीन पर न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर मेरिज व मांगलिक कार्य के लिये गार्डन का संचालन बैखोफ किया जा रहा है, साथ ही श्री निलकंठेश्वर महादेव तथा सामुदायिक भवन पर अवैध कब्जा कर लिया है।

अतः क्षेत्र के समस्त रहवासीगण हिन्दु समाज के सनातनी बंधुओं का प्रशासन से आग्रह है कि श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर एवं सामुदायिक भवन का कब्जा नागरिकों को कब्जा दिलाया जाये एवं जुना अखाडे द्वारा जो शिवांगी होटल अवैध चलाया जा रहा है। उसको तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाये, साथ ही श्याम गृह निर्माण संस्था कि भूमि पर वैवाहिक गार्डन संचालित किया जा रहा है। उसे व्रतकाल प्रभाव से बंद करने की कार्यवाही की जावे, अन्यथा क्रमवार आंदोलन किया जावेगा।

इस अवसर पर नीलगंगा नागरिक समिति के सदस्यगण एवम श्याम गृह निर्माण संस्था मर्या. उज्जैन के सदस्य मौजूद रहे।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811