रायसेन ।प्रकृति से हमें बहुत कुछ मिलता है तो हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि इसकी सुरक्षा करें। वहीं कोरोना महामारी हमें यह सीख दे गई है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना होगा। कुछ इसी सोच के साथ सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस बड़े ही उत्साह के साथ जिले भर में मनाया गया। मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रो ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण की मुहिम चलते हुए गौशाला में जाकर पौधरोपण अभियान चलाया ।
मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र राहुल लोधी ने कहा कि पेड़ -पौधों की कमी निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिए पौधरोपण बहुत जरूरी है एवं हम सभी का फर्ज बनता है कि पृथ्वी की खूबसूरती को बनाये रखने में अपना योगदान दें।
उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की पौधरोपण करने के दौरान मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र राहुल लोधी,शिखा शक्या,साधना सिंह, निकिता उपाध्याय, शिवानी नाविक आदि मौजूद रहे।