सुरेन्द्र जैन धरसींवा
छत्तीसगढ़ प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी संघ रायपुर के तत्वाधान में शाखा धरसीवां के समस्त सहकारी समिति के समस्त कर्मचारियों द्वारा तीन सूत्रीय मांगो के लेकर शाखा परिसर में अपनी मांगो को लेकर उपस्थित समस्त कर्मचारियों द्वारा अनिश्चित कालीन हड़ताल में सम्मिलित होकर शासन के प्रति अपनी मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
जिसमे जिला उपाध्यक्ष रायपुर कृष्णा साहू , सुखनंदन टंडन, गौकरण साहू , चंद्रशेखर साहू , पवन निषाद , दुर्गेश वर्मा , नारायण प्रशाद मिश्रा , इमदाद खान , शुखदेव वर्मा, परवेज खान , दिनेश निषाद , अमन निर्मलकर , करुणा वर्मा , तोषण साहू , इलयाज खान , जनक शर्मा , विनोद शर्मा, कुलदीप शर्मा, शैलेन्द्री वर्मा , गौकरण साहू , परमानन्द वर्मा, कम्मू पुरुषोत्तम गिरी, छेदी लाल , विजयेंद्र , कामेश, त्रिलोचन , कुंवर सिंह, योगेश नारंग, समीर खान, जीशान रजा , इत्यादि सदस्य उपस्थित थे