स्वास्थ्य मंत्री ने बड़कुई, महुआखेडा, भूसीमेटा सहित अन्य गॉवों में लाड़ली बहनों को प्रदान किए स्वीकृति पत्र
रायसेन। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा सांची विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बड़कुई, महुआखेड़ा, भूसीमेटा, कमका, चिलवाहा तथा गुदावल सहित अन्य गॉवों में पहुंचकर घर-घर जाकर लाड़ली बहनों को, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए गए हैं तथा योजनाएं भी संचालित की जा रही हैं।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि लाड़ली बहना योजना से प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण का कार्य आसान हुआ है। योजना के तहत लाड़ली बहनों के बैंक खाते में हर महीने एक-एक हजार रू की राशि जमा की जाएगी। योजना से मिलने वाली राशि से महिलाओं को छोटे-छोटे खर्चों के लिए अन्य लोगों पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। इस राशि से महिलाएँ घर में फल, दूध, सब्जी आदि खरीदने का कार्य कर सकती हैं। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत सहित अन्य योजनाओं का भी उल्लेख किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में सांची जनपद अध्यक्ष श्रीमती अर्चना पोर्ते सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।