कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह और रसोई गैस सिलेंडर 500 रूपये में देगी- कांग्रेस
तारकेश्वर शर्मा कुंडाली रायसेन
लाड़ली बहना का जवाब है कांग्रेस की नारी सम्मान योजना
कांग्रेश के सेक्टर प्रभारी मंडल अध्यक्ष द्वारा घर-घर जाकर नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाए जा रहे है।
रायसेन जिले के ग्राम कुंडली में मंडल अध्यक्ष सुभाष शर्मा द्वारा नारी सम्मान योजना के घर घर जाकर फार्म भरवाने का कार्य किया जा रहा है।
कांग्रेस की ‘नारी सम्मान’ योजना में नहीं मांगी पात्रता, फॉर्म भी संक्षिप्त,लाड़ली बहना के फॉर्म में पेंशन, आय, नौकरी आदि ब्योरा देना है
भाजपा द्वारा चलाई जा रही लाड़ली बहना योजना को टक्कर देने के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश भर में नारी सम्मान योजना तहत घर-घर जाकर फार्म भरवा रही है इसमें महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देने का और 500 रु. में गैस सिलेंडर देने की घोषणा है। योजना का फॉर्म बहुत संक्षिप्त है। इसमें महिलाओं की पात्रता सम्बन्धी कॉलम नहीं हैं।
बता दें कि 9 मई को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने गृह जिले छिंदवाड़ा की परासिया विधानसभा से इस योजना को लॉन्च किया है। योजना लॉन्च होने के बाद महिलाओं से फॉर्म भी भरवाए।
कांग्रेस द्वारा बनाए गए फॉर्म में नाम, नंबर, आधार, समग्र आईडी सहित बेसिक जानकारी मांगी गई है। वहीं लाड़ली बहना योजना में पारिवारिक आय, परिवार में करदाता, सरकारी नौकरी वाले सदस्य, अभी मिल रही पेंशन सहित तमाम बातों का विवरण मांगा गया है। कांग्रेस के फॉर्म में आवेदिकाओं से सिर्फ लिखवाया जा रहा हैं कि उनके द्वारा दी गई जानकारी सही है।
योजना के फॉर्म में लिखा ‘वचनबद्ध कमलनाथ’
योजना के लिए बने फॉर्म में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की तरफ से लिखा गया है कि वे महिलाओं को 1500 रु महीना और 500 रु. में सिलेंडर देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। विधानसभा क्षेत्रवार फॉर्म बनाए गए हैं। पार्टी का कहना है कि सरकार बनते ही यह योजना लागू हो जाएगी।