रामचंद्र राव वरिष्ठ लिपिक अधीन सहायक मंडल इंजीनियर लक्ष्मीपुर वालंटियर मंडल पूर्व तटीय रेलवे बर्खास्त
भोपाल। पिछले 10 साल से ऑल इंडिया ओबीसी रेलवे एम्प्लॉयज फेडरेशन विरुद्ध सैंकड़ों की संख्या में देश के विभिन्न न्यायलयों केस करने और कराने, अपने आपको लेटर हेड पर ऑल इंडिया ओबीसी रेलवे एम्प्लॉयज फेडरेशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष/महासचिव तथा ”चेयरपर्सन फोरम ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंटी करप्शन ” हटाने बाले वरिष्ठ लिपिक रामचंद्र राव को रेल प्रशासन वालंटियर मंडल द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही कर दिनांक 26मई को तत्काल प्रभाव से बिना किसी लाभ के ,बर्खास्त (DISSMISSAL) कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि रामचंद्र राव वरिष्ठ लिपिकऑल इंडिया ओबीसी रेलवे एम्प्लॉयज फेडरेशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष/महासचिव तथा ”चेयरपर्सन फोरम ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंटी करप्शन “बताकर
इसके माध्यम से रेल अधिकारियों के खिलाफ झूंठी शिकायतें देश की विभिन्न एजेंसियों को कर ब्लैकमेलिंग करने और अवैधानिक रूप से ओबीसी रेलवे फेडरेशन पर कब्जा करने का प्रयास करने वाले, रेलवे की नौकरी नहीं करने और लगातार अनुपस्थित रहने वाले जालसाज रामचंद्र राव वरिष्ठ लिपिक अधीन सहायक मंडल इंजीनियर लक्ष्मीपुर वालंटियर मंडल पूर्व तटीय रेलवे को रेल प्रशासन वालंटियर मंडल द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही कर दिनांक 26मई को तत्काल प्रभाव से बिना किसी लाभ के ,बर्खास्त (DISSMISSAL) कर दिया गया है।