रामभरोस विश्वकर्मा,मंडीदीप रायसेन
1जून से 7 जून तक ग्वालियर में कैंप होगा । राष्टीय प्रतियोगिता 8 से 12 तक ग्वालियर में खेली जायेगी । इन बच्चों के चयन पर ज़िला कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे, ज़िला पुलिस अधीक्षक श्री विकाश शाहवाल, ज़िला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी , जिला खेल आधिकारी राजेश यादव , जिला हॉकी के अध्यक्ष आलोक भार्गव , उपाध्यक्ष रिजवान अली समाजसेवी विकास सोनी , सिद्धेश्वर संकट मोचन हनुमान मंदिर के अध्यक्ष राजू गोस्वामी , सचिव लखन सियोते , कोषाध्यक्ष हरि कहार, नरेंद्र सेन , संध्या मेहरा ,खिलाड़ियों के नाम पूजा कोरी, सुहानी नोरिया ,नेहा सहोता, ईशा चौरसिया, गुंजन कश्यप , बालक के नाम अखिल चंद्रवरिया , अमन दांगी , कोच प्रहलाद राठौर को मध्य प्रदेश का कोच बनाया गया। खिलाड़ियों व प्रशिक्षक प्रह्लाद राठौर को बधाई देते हुए राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाए दी