नागरिकों ने सौपा कलेक्टर को ज्ञापन
सुरेन्द्र जैन धरसीवां
उरला अछोली मार्ग पर ओधोगिक इकाइयों के भारी वाहनों से दिनभर हलाकान रहने वाले नागरिकों ने भारी वाहनों पर पाबंदी की मांग को लेकर सोमबार को कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।
नागरिकों का कहना है कि उरला अछोली मेन रोड में दिनभर भारी वाहनो की आवाजाही होती है जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है और स्थानीय रहवासी दिनभर हलाकान होते हैं नागरिकों ने कलेक्टर रायपुर को ज्ञापन सौंपा जिस पर उन्हें निगम आयुक्त से प्रस्ताव लेकर आगे की कार्यवाही करने का आश्वासन कलेक्टर ने दिया।
*शासकीय उचित मूल्य की दुकान की भी हुई शिकायत*
नागरिकों ने कलेक्टर को एक ओर ज्ञापन सोमाबार को ही सौपा जिसमे बीरगांव क्षेत्र के शासकीय राशन दुकान में अनियमिता कि शिकायत की गई है मुख्य खाद्य अधिकारी रायपुर को भी इसकी शिकायत नागरिकों ने की।