जैन मंदिर में पद्मप्रभू एवम पुष्पदंत भगवान की प्रतिष्ठित मूर्ति वेदी स्थापना शांतिनाथ विधान के साथ संपन्न
ऋषभ जैन ओबेदुल्लागंज रायसेन
श्री पंचकल्याणक महामहोत्सव मंडीदीप से तीर्थंकर 1008 पद्मप्रभू भगवान एवम पुष्पदंत भगवान की मूर्तियां प्रतिष्ठित होकर नगर में धूम धाम से आईं,समाज के अंकित जैन ने बताया की नगर में पुलिस थाना से चल समारोह स्टेशन मंदिर तक निकला जिसमे सकल जैन समाज के साथ मुनि 108 प्रसमसागर एवं साध्यसागर ने दोनो भगवानों की अगवानी की वा चल समारोह में सम्मिलित हुए। मंदिरजी में दोनो भगवानों का अभिषेक शांतिधारा कर वेदी स्थापना हुई। दोनो मूर्तियों के पुण्यर्जक परिवार क्रमशः लक्ष्मीचंद्र मनोजकुमार सुषमा जैन इजारदार,पूर्व अध्यक्ष मुकेश जैन,महेश जैन परिवार एवम गुणमाला राजकुमार जैन,खुशबू जैन परिवार द्वारा इस पुण्य खुशी के अवसर रविवार को महावीर मार्ग स्तिथ पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में सुबह अभिषेक, शांतिधारा ,पूजन के बाद शांतिनाथ विधान संपन्न हुआ जिसमे समाज के सैकड़ो पुरुष एवम महिलाए पीले वस्त्र में शामिल हुए। हवन के पश्चात सकल जैन समाज का स्नेह वात्सल्य भोज का आयोजन किया।इस अवसर पर जैन समाज ओबेदुल्लागंज के साथ आसपास नगर के लोग उपस्तिथि थे।