आईपीएल 2023 का फाइनल मैच आज (रविवार) चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। IPL के इस सीजन की शुरुआत भी दोनों टीमों के बीच मुकाबले से हुई थी। इसके बाद क्वालिफायर-1 मैच भी चेन्नई और गुजरात के बीच खेला गया था। अब दोनों टीमें एक बार फिर आमने सामने होंगी। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। गुजरात टाइटंस अगर जीती तो उसकी लगातार दूसरी खिताबी जीत होगी। सीएसके जीती तो एमएस धोनी के नेतृत्व में पांचवीं जीत होगी।
हेड टू हेड टू रिकॉर्ड (CSK vs GT Head To Head Record)
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस ने 4 मैच खेले हैं। जिसमें से गुजरात ने 3 और चेन्नई को 1 मैच में जीत मिली है।
अहमदाबाद में कैसा रहेगा मौसम? (CSK vs GT IPL Final Weather Forecast)
वेबसाइट वेदर डॉट कॉम के मुताबिक फैंस के लिए गुड न्यूज है। रविवार को अहमदाबाद में बारिश के आसार नहीं है। शहर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। रात का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
पिच रिपोर्ट (CSK vs GT IPL Final Pitch Report)
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यहां की सपाट पिच पर बल्लेबाजी करना आसान होता है। इस ग्राउंड पर खूब रन बनते हैं। अहमदाबाद की पिच में एक समान उछाल है। इससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। IPL 2023 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का औसत स्कोर 187 है। आज के मैच में टॉस का अहम रोल रहेगा।
जीतने वाली टीम को कितनी मिलेगी राशि?
आईपीएल 2023 की विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा।
उपविजेता टीम को कितनी पुरस्कार राशि मिलेगी?
फाइनल मैच हारने वाली टीम को इनामी राशि के रूप में 13 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
तीसरे स्थान की टीम को कितनी पुरस्कार राशि मिलेगी?
आईपीएल में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम (मुंबई इंडियंस) को 7 करोड़ रुपये मिलेंगे।
ऑरेंज कैप विजेता को कितनी इनामी राशि मिलेगी?
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को 15 लाख रुपये के इनाम के साथ ऑरेंज कैप मिलेगी।
पर्पल कैप विजेता को कितनी इनामी राशि मिलेगी?
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप के साथ 15 लाख रुपये मिलेंगे।
सुपर स्ट्राइकर पुरस्कार विजेता को कितना पैसा मिलेगा?
आईपीएल में सुपर स्ट्राइकर जीतने वाले बल्लेबाज को 15 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।
गुजरात को चेन्नई के इन खिलाड़ियों से रहना होगा बचकर
डेवोन कॉनवे
न्यूजीलैंड के विकटकीपर-बल्लेबाज डेवोन कॉनवे टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने में माहिर है। मौजूद आईपीएल सीजन में कॉनवे 6 अर्धशतक की बदौलत 625 रन बना चुके हैं।
रुतुराज गायकवाड़
कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ की जोड़ी गेंदबाजों के परेशानी का कारण बनी है। रुतुराज 564 रन बना चुके हैं।
रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा इस सत्र में 19 विकेट लेने के साथ 175 रन बना चुके है। जब-जब टीम मुश्किल में होती है तो जडेजा टीम के लिए उपयोगी साबित होते हैं।
मथीशा पथिराना
श्रीलंका का यह गेंदबाज डेथ ओवर में घातक साबित होता है। पथिराना इस सीजन में 17 विकेट ले चुके हैं।
गुजरात के इन गेंदबाजों पर होगा दारोमदार
राशिद खान
पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर चल रहे राशिद खान 27 विकेट चटका चुके हैं। इसके अलावा बल्ले से भी रन बना रहे हैं।
मोहित शर्मा
टीम ने डेथ ओवरों में मोहित शर्मा का अच्छा इस्तेमाल किया है। मोहित अब तक 24 विकेट ले चुके हैं।
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी 28 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं। सीएसके के बल्लेबाजों को उनसे बचकर रहना होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना।
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.