रामभरोस विश्वकर्मा,भोपाल
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन आज 25 मई को 10बी 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी हो गया स्टूडेंट अपने रोल नंबर से परिणाम चेक कर रहे हैं एम पी नगर बोर्ड के नतीजे दोपहर 12:30 बोर्ड ऑफिस में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किया गया वही खुशी विश्वकर्मा ने 12वीं में 85.8% प्रतिशत प्राप्त किया है खुशी के पिता गणेश राम विश्वकर्मा ने बताया कि मुझे मेरी बेटी पर गर्व है बेटी ने मेरा और समाज का नाम रोशन किया है खुशी के निवास पर बधाई देने वालों की तांता लगा हुआ है खुशी विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की मेरा सपना है आगे और अच्छी पढ़ाई करु मेरा सपना I.A.S बनने का सपना है में चाहती हू की जो सपना मेरे परिवार ने देखा है में उसे पूरा कर सकू