Let’s travel together.
Ad

हाउसिंग बोर्ड सतलापुर के पार्कों पर अवैध अतिक्रमण कर हो रहा व्यवसाय

0 199

 

रामभरोस विश्वकर्मा,मंडीदीप रायसेन

मंडीदीप नगर पालिका के अंतर्गत आने वाली हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सतलापुर जबसे मंडीदीप नगर पालिका के हैंड ओवर हुई है लगातार मंडीदीप नगर पालिका द्वारा विकास कार्य कराए जा रहे है जिसमे वार्ड नंबर 14 और 13 में नाली निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है जिसके कारण सीवेज की समस्या से राहत मिलेगी जिसके बाद सड़क निर्माण का कार्य किया जाएगा

पार्कों की भूमि पर अवैध कब्जा कर किया जा रहा व्यवसायिक उपयोग

एक और जहां पार्क को सुंदर और स्वच्छ बनाया जाना चाहिए वही हाउसिंग बोर्ड द्वारा पार्कों को लावारिश स्तिथि में छोड़ दिया है जिसके कारण पार्कों की भूमि पर तेजी से अतिक्रमण किया जा रहा है पार्क की भूमि पर दुकाने संचालित हो रही है बच्चो के खेलने की भूमि पर व्यवसाय किया जा रहा है पर हाउसिंग बोर्ड में बैठे जिम्मेदार अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सोए हुए दिखाई नजर आ रहे है जिसके कारण लगातार पार्कों की भूमि पर भू माफिया सक्रिय दिखाई नजर आ रहा है

इनका कहना है

हाउसिंग बोर्ड के जिम्मेदार अधिकारी क्या सो रहे हैं जब अतिक्रमण की बात आती है तो मंडीदीप नगर पालिका को याद किया जाता है जबकि हाउसिंग बोर्ड द्वारा हमें पार्क की भूमि नही दी गई है यह अभी हाउसिंग बोर्ड के पास ही है कार्यवाही करने का अधिकार उन्ही के पास सुरक्षित है

सुधीर उपाध्याय मंडीदीप नगर पालिका सीएमओ

मेरे द्वारा मंडीदीप नगर पालिका सी एम ओ और नगर पालिका अध्यक्ष को पार्कों पर हो रहे अतिक्रमण और सौंदरीयीकरण को लेकर आवेदन 1महीने पूर्व दिया है पर अभी तक न अतिक्रमण हटाया गया है और ही पार्कों का सौंदर्यीकरण कराया गया पार्कों की भूमि को जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया जाए जिससे पार्कों को सुंदर और सुसज्जित बनाया जा सके

रीना शेरसिंह चौहान पार्षद वार्ड 14

मेरे द्वारा 4 महीने पूर्व मंडीदीप नगर पालिका सी एम ओ और नगर पालिका अध्यक्ष को आवेदन देकर पार्कों पर हुए अतिक्रमण को हटाने और पार्कों के सौंदरीयिकरण को लेकर आवेदन दिया था पर अभी तक न तो अतिक्रमण हटाया गया और न ही पार्कों का सौंदरीकरण किया गया।

जनदीश शर्मा नेता प्रतिपक्ष वार्ड नंबर 13 पार्षद

Leave A Reply

Your email address will not be published.

द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     संचार मंत्री सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में बीएसएनएल की मोबाइल सेवा की गुणवत्ता में होगा सुधार : श्री परमार     |     शिविर में 348 लोगों की हुई निशुल्क नेत्र जांच 26 ने किया रक्तदान     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |     जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811