अंचल के गांवों में हाथों में दूध लिए मंदिरों में पहुंचे भक्त
कमल याज्ञवल्क्य
बरेली ( रायसेन) . बरेली अंचल के लिए शनिवार शाम का समय चमत्कार लेकर आया. शनिवार शाम को जैसे ही इस बात की खबर लगी कि भगवान दूध और जल पी रहे हैं तो
अंचल के कई गांवों में भक्त हाथों में दूध के गिलास लिए मंदिरों की ओर जाने लगे. भक्तों में इस बात को लेकर होड़ लगने लगी कि पहले कि मेरे हाथ से भगवान दूध जरूर पीऐंगे. और पहले मैं दूध पिला दूं. इस चमत्कार की खबर से गांवों के मंदिरों और शिवालयों में भक्त इकठ्ठे होते रहे. इसके अलावा घरों में भी लड्डू गोपाल, गणेशजी, शिव जी और नंदी को दूध पिलाया गया.खबर लिखे जाने तक भगवान को दूध पिलाने के लिए भक्तों में उत्साह दिखता रहा.बरेली अंचल के गांवों में भक्तों ने अपने भगवान को दूध पिलाया.
नोट-MP TODAY इस तरह के अंधविश्वास या चमत्कारों की पुष्टि नही करता है।न सत्यता की पुष्टि ही करता है।