मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 दीवानगंज के पास बरजोरपुर जोड पर दो मोटरसाइकिल आपस में भिड़ गई जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीश रैकवार ग्राम निन्नौद और रवि विश्वकर्मा ग्राम दीवानगंज दोनों अपनी गाड़ी से जा रहे थे कि दोनों की गाड़ी आपस में भिड़ गई दोनों घायल होने पर निजी वाहन से भोपाल ले जाया गया जहां पर उपचार किया जा रहा है गाड़ी टकराने से दोनों गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है दोनों में से किसी ने भी दीवानगंज चौकी पर एफ आई आर नहीं कराई है
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861