बडकुई नगर परिषद में कामगार कर्मचारी कांग्रेस की जीत दैवेभोगी-ठेका कर्मियों को मिलेगा कलेक्टर दर पर वेतन
तारकेश्वर शर्मा
परासिया/बडकुई। असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस ने बडकुई नगर परिषद के दैनिक वेतन भोगी एवं ठेका कर्मियों की पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथजी, लोकप्रिय सांसद नकुलनाथजी एवं विधायक सोहन बाल्मीकि के निर्देश नगर पर परिषद पर कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वासुदेव शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर मांगपत्र दिया था, इन्हीं मांगों को लेकर 13 फरवरी को छिंदवाड़ा में उपवास कार्यक्रम का आयोजन हुआ था, इसके बाद जिले के आऊटसोर्स, ठेका, दैनिक वेतन भोगी अस्थाई कर्मियों की न्यूनतम वेतन एवं पीएफ का मुद्दा चर्चा में आया, जिसके कर्मचारी हित में नतीजे सामने आने लगे हैं, आज बडकुई नगर परिषद की
सीएमओ ने दिया संगठन के ब्लाक अध्यक्ष रमन ब्रम्हे, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा को पत्र के जरिए जानकारी दी कि कलेक्टर दर से कम पर काम कर रहे दैनिक वेतनभोगी कर्मियों को न्यूनतम वेतन दिया जाएगा। सीएमओ ने पत्र में बताया है कि न्यूनतम वेतन की कार्यवाही प्रचलन में है, प्रशासकीय स्वीकृति मिलते ही कर्मियों को एरियर सहित भुगतान कर दिया जाएगा।
कामगार कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष रमन ब्रम्हे ने प्रेस को जारी विग्यप्ति में बताया कि बडकुई नगर परिषद के अस्थाई कर्मचारी न्यूनतम वेतन से वंचित थे, यही स्थिति दूसरी नगर पालिकाओं एवं नगर परिषदों में है, कामगार कांग्रेस इन कर्मियों के हक अधिकार के लिए निरंतर काम कर रही है, बडकुई नगर परिषद के कर्मियों ने कामगार कर्मचारी कांग्रेस के साथ आकर जो एकता दिखाई, उसके कारण ही उन्हें जीत मिली है, दूसरी नगर परिषद एवं नगर पालिका के कर्मचारी भी कामगार कांग्रेस के साथ आकर न्यूनतम नेकन, नियमितीकरण जैसे अपने अधिकारों के लिए एकजुट हो रहे हैं, 4 अप्रैल को सभी नगर पालिका एवं नगर परिषद के आऊटसोर्स, ठेका, दैनिक वेतन भोगी, अस्थाई कर्मचारी एकजुट होकर छिंदवाड़ा में प्रदर्शन करेंगे।