नेशनल लोक अदालत में पति पत्नी के बीच हुआ राजीनामा, एक दूसरे ने फूलमाला पहनाई नई जिंदगी फिर से शुरू करने की पहल
कृष्णकांत सोनी
रायसेन में नेशनल लोक अदालत आयोजित की गई।जिसमें पारिवारिक मामले में पिछले 4 साल से नाराज नव दंपत्ति के बीच राजीनामा कराया गया।जिसमें थाना गांव के निवासी शेर सिंह जाटव जो कि भोपाल में रहकर जॉब करते हैं।उनका ससुराल पक्ष के ससुर के हस्तक्षेप की वजह से नाराज होकर दामाद शेर सिंह अपनी पत्नी हेमलता जाटव को अपने घर 4 साल से लिवाकर नहीं ले गया।नेशनल लोक अदालत में इस पारिवारिक मामले में हस्तक्षेप कर समझौता कराया गया।
पत्नी गिरवर रायसेन निवासी हेमलता जाटव और पति शेर सिंह जाटव ने न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम राजेश यादव की कोर्ट में नव दंपत्ति के बीच समझौता कराया गया।इस अवसर पर पति पत्नी के बीच दोबारा से एक दूसरे के गले में फूलमाला पहनाई और खुशी खुशी राजीनामा के बाद पति पत्नी कोर्ट से विदा हो गए। पति शेर सिंह जाटव की तरफ से वकील मुरारी लाल जाटव गिरजेश कुशवाहा और पत्नी हेमलता जाटव की ओर से अधिवक्ता राजमल जैन थे।
बाकी आज नेशनल लोक अदालत में बिजली जलकर और बैंक संबंधित कई प्रकरण निपटाए गए।