Let’s travel together.

श्रमिक कालोनी में रहकर करते थे दुपहिया चोरी चढ़े पुलिस के हत्थे,दो आरोपी गिरफ्तार 3 दुपहिया जप्त

0 88

सुरेन्द्र जैन धरसीवा
वो किसी फेक्ट्री में काम नहीं करते थे बल्कि दुपहिया चोरी करते थे लेकिन रह रहे थे वह ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा के फेस टू की मूँगाडीह श्रमिक कालोनी में अब जब वह पुलिस के हत्थे चढ़े तो चोरी की तीन दुपहिया उनसे जप्त की गई।
मामला धरसीवा थाना अंतर्गत सिलतरा पुलिस सहायता केंद्र का है दरअसल इन दिनों एसएसपी प्रशांत अग्रवाल व सीएसपी उरला के निर्देशन टीआई शिवेंद्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में सिलतरा पुलिस का अपराधियो को पकड़ने का विशेष अभियान जारी है इसी के तहत एएसआई अनिल प्रधान प्रधान आरक्षक भागीरथी भोई राजकुमार चौबे राजेश यादव श्रमिक कालोनी मूँगाडीह सिलतरा पहुचे सन्देश होने पर उन्होंने आरोपी रंजित सिंह व जशपाल सिंह से दुपहिया के कागजात मांगे ओर पूंछताछ की तो पता चला दोनो मूँगाडीह श्रमिक कालोनी में रहते जरूर हैं लेकिन काम किसी फेक्ट्री में नहीं करते आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी के तीन दुपहिया के साथ ही दो बोरी पाना पेचिस बरामद किए ।
पुलिस ने आरोपी रंजीत सिंह पिता मंगलसिंह उम्र 30 निवासी खुर्सीपार जिला दुर्ग एवं जशपाल सिंह पिता शिवनारायण सिंह गौड़ उम्र 20 निवासी अकड़ा थाना जैतपुर जिला शहडोल एमपी हाल मुकाम मूँगाडीह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
आरोपियों के पास से वाइक एचएम डीलक्स काला रंग इंजन नम्बर ha11efe 9 c 12443 चेचिस नम्बर mblha11aee9c27509 कीमत 30 हजार एवं हीरो होंडा साइन cg04 de 3999 की नम्बर प्लेट लगी दुपहिया चेचिस क्रमांक menjl368e88041985 इंजन नम्बर jc36e9193082 कीमत 20 हजार, होंडा डीओ जिसमे cg04kt9536 का नम्बर प्लेट लगा हैं इंजन क्रमांक jf39/7/1274693 जप्त की गई है एवं दो बोरी पाना पेचिस कीमत 5000 जप्त किया
एएसआई अनिल प्रधान ने बताया कि चेचिस व इंजन नम्बर से पतासाजी की जा रही है कि इन दुपहिया के मालिक कौन हैं।
कालोनियों की जांच जरूरी
इस घटना से ये तो स्प्ष्ट हो गया कि ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा उरला में उधोगो में काम करने के नाम पर चोर लुटेरे अपराधी भी मजदूर कालोनियों में रहकर बड़े आराम से आसपास चोरी करते हैं अब जरूरी हो गया है कि पुलिस इन क्षेत्रों में बारीकी से जांच करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |     उत्कृष्ट सेवा के लिए गणतंत्र पर मिला सम्मान     |     मॉर्निंग वॉक एंड सिंगिंग ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भक्ति गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित     |     गणतन्त्र दिवस पर मनोहर जायसवाल प्राथमिक शिक्षक सम्मानित     |     आचार्य श्री का समाधि दिवस मनाया गया     |     एक एवं दो फरवरी को सांसद खेल महोत्सव का होगा समापन,की जा रही व्यापक तैयारियां     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811