भारत के लिए बन रहे एयरबस C295 विमान ने पहली उड़ान भरी है। एयरबस डिफेंस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी साझा की है। एयरबस ने ट्वीट में लिखा कि भारत के लिए बने एयरबस सी295 ने सफलतापूर्वक अपनी पहली उड़ान भरी। इसके साथ ही भारत को इन इस विमान की डिलीवरी इस साल के अंत तक होने का रास्ता साफ हो गया है।भारत के एयरोस्पेस प्रोग्राम के लिए सी295 की पहली उड़ान बेहद अहम है। इससे भारतीय वायुसेना दुनिया में सी295 विमानों की सबसे बड़ी ऑपरेटर बन जाएगी। इससे भारतीय वायुसेना की ताकत भी कई गुना बढ़ जाएगी। बता दें कि सी295 एक सैन्य परिवहन विमान है। फिलहाल भारतीय सशस्त्र बल अपनी परिवहन जरूरतों के लिए 1960 की पीढ़ी के पुराने एवरो विमानों पर निर्भर हैं।
सी295 के वायुसेना में शामिल होने के बाद सैन्य परिवहन आसान और ज्यादा बेहतर हो जाएगा। भारत और अमेरिका की रक्षा कंपनी एयरबस के बीच हुए सौदे के तहत 16 सी295 विमानों की आपूर्ति सितंबर 2023 से अगस्त 2025 के बीच की जाएगी।सी295 विमान ने अपनी पहली उड़ान स्पेन के सेविले में भरी। कंपनी ने कहा कि इससे 2023 की दूसरी छमाही में इन विमानों की भारत को सप्लाई हो सकेगी। मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत गुजरात के वडोदरा में टाटा-एयरबस के संयुक्त उपक्रम का निर्माण किया जा रहा है। इस उपक्रम में हर साल आठ सी295 विमानों का निर्माण किया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.