सुरेन्द्र जैन धरसीवा
बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में सामाजिक संस्था केयर स्किल फाउंडेशन के द्वारा विशाल भंडारा किया गया।
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भंडारा का आयोजन न्यू बस स्टैंड भाटागांव अंतर राज्यीय बस टर्मिनल “ हनुमान मंदिर” के पास किया गया ।
इस अवसर पर केयर स्किल के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू, उपाध्यक्ष विजय कुमार निषाद सहित श्रीमती निर्मला साहू ,भुनेश्वरी साहू , अनीता धीवर, प्रियांश निषाद, दीपक साहू, शशि कांत साहू, संजु निषाद, प्रशांत कल्लूरी,डोमन गायकवाड, विनोद साहू, केंद्रीश साहू, विजय देवांगन, संजु आदि लोग उपस्थित रहे।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861
Prev Post
Next Post