Let’s travel together.

सरकार ने मशरूम की खेती के ल‍िए दी मंजूरी, 15000 रुपये क‍िलो ब‍िकेगा यह मशरूम

29

अगर आप मशरूम की खेती करना चाहते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. जम्मू-कश्मीर में सरकार की तरफ से क‍िसानों के ल‍िए सबसे महंगे मशरूम ‘शिताके’ की खेती की पेशकश की गई है. सरकार की घोषणा के बाद केंद्र शासित प्रदेश में मशरूम की खेती में लगे किसान व्यावसायिक खेती के लिए उत्साहित हैं. जापानी मूल के सबसे महंगे मशरूम की खेती सफल खेत परीक्षण के बाद कृषि विभाग सितंबर में ‘शिताके’ मशरूम की व्यावसायिक खेती शुरू करेगा.

जम्मू में पहली बार उगाया जाएगा

मशरूम किसान राहुल शर्मा ने कहा, ‘हम खुश हैं. मैंने सुना है कि इसे सितंबर में शुरू किया जा रहा है. हम इसे अपनायेंगे.’ शर्मा ने कहा कि यह हरियाणा जैसे राज्यों में उगाया जाता है. लेकिन अब इसे जम्मू में पहली बार उगाया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘इसकी लागत और बाजार मूल्य बहुत अच्छा है. किसानों को काफी हद तक फायदा होगा. जम्मू-कश्मीर के लिए ‘शिताके’ मशरूम की खेती करना अच्छा रहेगा, क्योंकि इसे आप उपयुक्त जलवायु के कारण कहीं भी उगा सकते हैं.’

मूल रूप से जापान की उपज

‘शिताके’ मशरूम (लेंटिनस एडोड्स), मूल रूप से जापान की उपज है. इसमें लेंटिनन नामक रसायन होता है, जिसका उपयोग च‍िक‍ित्‍सक इम्‍यून स‍िस्‍टम को मजबूत करने के लिए करते हैं. इसे जम्मू-कश्मीर में मशरूम की खेती के लिए अहम कदम माना जा रहा है. शर्मा ने कहा, ‘ताजा मशरूम बाजार में 1,500 रुपये प्रति किलो बिकता है. अगर हम इसे सुखाते हैं, तो यह बाजार में 15,000 रुपये प्रति किलो बिकता है. शिताके मशरूम की शुरुआत के साथ 2,500 से अधिक मशरूम किसानों को इसकी खेती से सीधे लाभ होगा.’

खेती को वैरायटी से भरपूर बनाया जाएगा

मशरूम की तीन किस्में-बटन, डिंगरी और मिल्की मशरूम उगाने के अलावा उनकी खेती को वैरायटी से भरपूर बनाया जाएगा. चौथा, शियाटेक मशरूम पेश किया जाएगा. यह फसल के साथ-साथ कृषि प्रणाली में विविधता लाएगा. उन्होंने कहा कि इससे सभी को यहां तक कि छोटे मशरूम उत्पादकों को भी आर्थिक रूप से लाभ होगा.

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

जिला न्यायालय सहित तहसील न्यायालयों में 14 दिसम्बर को लगेगी नेशनल लोक अदालत     |     ठंड से बचाव हेतु प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था के निर्देश     |     आमजन को जागरूक करने प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सोहाने ने प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया     |     रायसेन के ब्लॉक में कांग्रेस की हुई बैठक, 16 दिसम्बर को करेंगे विधानसभा घेराव     |     ठंड के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन, सुबह 9 बजे के बाद ही खुलेंगे स्कूल     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल से अमेरिका की जानी मानी वैज्ञानिक और कैंसर रिसर्चर डॉ. पल्लवी तिवारी ने की सौजन्य भेंट     |     पल्स पोलियो अभियान के विशेष चरण में 36 लाख 74 हज़ार बच्चों को पिलाई गयी पोलियो ड्रॉप     |     मध्यप्रदेश का लक्ष्य: सशक्त स्वास्थ्य सेवाओं से स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण -राजेन्द्र शुक्ल उप मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश     |     करोड़ों की लागत से निर्मित राधा भवन महेंद्रा कौशल अकादमी ग्रामीणों को समर्पित     |     श्रीमद भगवत गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करे सरकार पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811