Let’s travel together.

भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव पर विप्र समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा गूंजे जय जय परशुराम के जयकारे

0 277

 

जगह-जगह श्रद्धालुओं ने बरसाए आस्था और श्रद्धा के फूल

बम्होरी में बनने वाली धर्मशाला के विधायक रामपाल सिंह ने 5 लाख रूपये दिए,
तो वहीं पूर्व विधायक देवेन्द्र पटैल ने 51 हजार दिए

देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन

सर्व ब्राह्मण समाज सिलवानी तहसील के बैनर तले शनिवार को महर्षि भगवान विष्णु के अवतार श्री परशुराम के प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में शाम 4 बजे अनगढ़ श्री हनुमान मंदिर बजरंग चौराहा से ढोलनगाड़ों डीजों के बीच भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।जिसमें राधा कृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र रही ।आगे आगे डीजे ढोल नगाड़े पीछे भगवान श्री परशुराम की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। चल समारोह में शामिल विप्र समाज के लोगों ने हाथों में भगवा ध्वज लेकर भगवान जय जय परशुराम के जयकारे लगाए ।महर्षि भगवान श्री परशुराम की शोभायात्रा पर नगर में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा आस्था श्रद्धा के फूल बरसाकर आरती पूजा अर्चना कर स्वागत किया।


मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक श्री रामपाल सिंह चल समारोह में शामिल हुए एवं समाज जनों को भगवान परशुराम जन्म उत्सव की शुभकामनाएं दी।

भगवान परशुराम की जयंती पर आज नगर में धूम रही इस दौरान जगह जगह कई आयोजन हुए । इस मौके पर ब्राह्मण संगठन द्वारा नगर में विशाल परशुराम दर्शन यात्रा निकाली गई। जगह जगह पर भगवान श्री परशुराम जी का पूजन अर्चन किया गया । इस दौरान पूर्व मंत्री रामपाल सिंह भी शामिल हुए और समाज जनों को परशुराम जन्म उत्सव की शुभकामनाएं दी। इसके बाद यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए


दा रायल गार्डन पहुंची । यात्रा का पूरे नगर भर में जगह जगह विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ।परशुराम दर्शन यात्रा हजारों समाज उत्साह के साथ शामिल हुए और पूरे रास्ते भर भगवान परशुराम की जय का उद्घोष करते रहे।बजरंग चौराहे से जुलूस शुरू हुआ और समापन रॉयल गार्डन में हुआ जिसमें विप्र समाज यथा योग्य सभी को स्थान दिया और सभी समाजों के अध्यक्षों ने मंच से स्वागत किया। वही समस्त लोगों ने परशुराम जी की झांकी पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की इसके बाद सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।


इस चल समारोह का जगह-जगह स्वागत हुआ जिसमें विधायक रामपाल सिंह पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल एवं नीलमणि शाह भी मौजूद थे। वही बेगमगंज से राजेंद्र तोमर उनके साथियों के साथ मौजूद थे और सभी ने चल समारोह का स्वागत किया और पूजा अर्चना की।
सिलवानी नगर में पहली बार इतना बड़ा चल समारोह देखने को मिला और जनता को मनमोहक दृश्य जी देखने को मिले।
एक ट्राली में राधा कृष्ण की झांकी जनता के मन को मोह रही थी वहीं दूसरी ओर डीजे के धुन पर युवा थिरक रहे थे।
बच्चियां भी झंडे लेकर के पूरे जुलूस में झंडे लहराते हुए चल समारोह में शामिल थी।
जिला पंचायत सदस्य लोकेश मिश्रा जिन्होंने मंदिर के लिए जमीन दान दी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल ने कहा कि आज ब्राह्मण समाज के द्वारा परशुराम जयंती पर कार्यक्रम किया गया ।समाज सभी को ज्ञान देने सभी को मार्गदर्शन देने के लिए है जिस प्रकार ब्राह्मण समाज का सभी को आशीर्वाद प्राप्त है वैसे ही मुझे भी अपना आशीर्वाद बनाए रखें ।


साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वर्तमान विधायक ठाकुर रामपाल सिंह ने कहा कि आज पूरे विश्व को ईश्वर से जोड़ने का काम अगर कोई कर रहा है तो वह ब्राह्मण समाज है आज मुगलों के शासन के बाद भारत देश को आजाद करने वाले धर्म ग्रंथ को बचाने वाले ब्राह्मण समाज ऐसे पूज्य ब्राह्मण समाज के लिए मैं हमेशा नतमस्तक रहा हूं इसलिए आप सभी अपना आशीर्वाद हमारे ऊपर बनाए रखें । बम्होरी में बनने वाली धर्मशाला के लिए मैं अपनी ओर से 5 लाख दान स्वरूप देने के लिए घोषणा करता हूं। आगे जो भी आवश्यकता होगी उसके लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला , दीपक रघुवंशी,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संदीप शर्मा ब्राह्मण समाज अध्यक्ष नीलू शुक्ला ,जिला पंचायत सदस्य लोकेश मिश्रा, सहित सभी वरिष्ठ जन एवं साधु संत मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     7 स्कूलों के औचक निरीक्षण में सुनेटी स्कूल मिला शरद     |     रक्षा समिति सदस्य पुलिस के विशेष सहयोगी : एसपी पंकज पांडेय     |     भगवान श्री गणेश की नगर परिक्रमा के साथ ऐतिहासिक रामलीला मेले की शानदार शुरुआत     |     भाजपा सरकार का मूल उद्देश्य: गरीब, महिलाएं, किसान और युवा बने आत्मनिर्भर- चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811