सुरेन्द्र जैन धरसीवा
ब्लॉक काग्रेस कमेटी का जय भारत सत्याग्रह बाजार चौक दोनदेखुर्द में आयोजित हुआ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री दुर्गेश वर्मा की अगवाई में “जय भारत सत्याग्रह” अभियान में हाट बजार में विभिन्न गांव से आए आम जनों से मुलाकात कर भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार की नाकामी और मंहगाई के खिलाफ आवाज बुलंद की जा रही है इस तारतम्य में दोनदेखुर्द में आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य रूप से रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति डोमेशवारी वर्मा , जनपद अध्यक्ष उत्तरा कमल भारती , जिला महामंत्री कमल भारती, धरसीवा ब्लॉक सदस्य भगत बंजारे , छात्र नेता सूर्यप्रताप बंजारे छत्तीसगढ़ NSUI,धरसीवा विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र खेलवार, सेक्टर प्रभारी मनीष धीवर , बूथ प्रभारी गंगाधर सोनवानी, पुनाराम मारकंडे, लक्ष्मीनारायण सोनी, राजू बांधे मनीष वर्मा, तुलेश्वर साहू, देवेंद्र गायकवाड, ललिता आदि कार्यकर्ताओ ने जय भारत सत्याग्रह में शामिल होकर केंद्र की मोदी सरकार की कुनीतियों पर जमकर प्रहार किया।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861