Let’s travel together.

युवक ने पत्नी और मासूम को मारकर खुद कर ली आत्महत्या फंदे पर लटके मिले तीन शव

84

जबलपुर। थाना चरगवां क्षेत्र में एक परिवार ने मौत को गले लगा दिया। पति ने पहले आठ माह की मासूम और फिर पत्नी को मौत के घाट उतारा। इसके बाद खुद भी आत्म हत्या कर ली। lतीनों के शव घर में शुक्रवार सुबह फंदे पर लटके मिले। घटना की खबर गांव में आग की तरह फैली। जिसकी सूचना के बाद मौके पर पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधि पहुंचे। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर एफएसएल की टीम के पुलिस पहुंची और जांच में जुटी हुई है।

पड़ोसियों ने खोला दरवाजाः

बताया जा रहा है कि मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर बिजना गांव में रहने वाले 25 वर्षीय युवक अखिलेश यादव, पत्नी अंजना 25 साल और बेटी आराध्या सात माह का शव घर में मिला। तीनों ने फांसी के फंदे में लटककर मौत हुई है। जब सुबह घर का दरवाजा नहीं खुला तो मृतक के स्वजन और पड़ोस के लोगों ने किसी तरह से दरवाजा खोलकर देखा तो कमरे में तीन शव थे। देखकर लोग हैरान रह गए। रहवासियों ने तुरंत ही इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।

आए दिन होता था पति-पत्नी में विवादः

लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की है। चरगांव थाना प्रभारी विनोद पाठक ने बताया कि जांच के दौरान शुरुआती दौर पर पता चला कि पति-पत्नी में आए दिन छोटी-छोटी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा होता था, इससे तंग आकर पति ने ये कदम उठाया होगा। यह घटन सबसे पहले मृतक की भाभी ने देखा जब सुबह दरवाजा नहीं खुला तो वह देखने गई। वहीं घटना पर मृतकों के स्वजन का कहना है कि घटना वाली रात दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने ये आत्महत्या जैसा कदम उठाया होगा। मृतक युवक की भाभी का कहना था कि पति-पत्नी छोटी-छोटी बातों को लेकर अचानक गुस्सा हो जाते थे और आए दिन मरने मारने की बात भी किया करते थे। हालांकि पुलिस अन्य लोगों से भी पूछताछ कर हकीकत को पता करने में जुटी है। घटना की जानकारी लगने पर स्थानीय विधायक भी मौके पर पहुंचे हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811