शिवलाल यादव रायसेन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के आश्वासन के दो माह बाद भी कुछ नहीं हुआ तो संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने फिर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। मंगलवार बुधवार को सभी कर्मचारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
इस हड़ताल से जिला अस्पताल के कई कामों पर फर्क पड़ेगा। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की जिला अध्यक्ष शिवलता चौहान डीपीसी डॉ आरती गंगवार ने बताया कि 3 सूत्रीय प्रमुख मांगों को लेकर एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले एक बार फिर से भूख हड़ताल की जा रही है।
पहले भी अपनी जायज मांगों को लेकर हड़ताल की गई थी, पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही आपकी मांगों पर विचार किया जाएगा। 2 माह निकलने के बाद भी हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया।
हमारी प्रमुख मांगों में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा 15 दिसंबर 22 से 3 जनवरी 2023 तक की गई अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान जिन कर्मचारियों पर केस दर्ज किए गए थे, उन्हें तत्काल वापस लिया जाना भी शामिल है।