Let’s travel together.

घटिया पेंचवर्क ने बढ़ाई वाहन चालकों की मुसीबत,सड़क में पड़ी बड़ी-बड़ी दरारें

0 76

मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल से लेकर सलामतपुर चौराहे तक लगभग 40किलोमीटर हाईवे की सड़क पर कुछ दिन पहले ही ठेकेदार द्वारा पैचवर्क का कार्य किया था पेचवर्क भरे कुछ ही दिन हुए थे कि पैचवर्क कई जगह से चटकने लगा था ठेकेदार द्वारा कई जगह से चटके हुए पैचवर्क को हटा कर दूसरा पेचवर्ग भरा गया था मगर वहां भी कहीं जगह से चटक गया देहरी, बालमपुर पर पैचवर्क चटका हुआ नजर आ रहा है भोपाल से सागर तक पहुंचने के लिए इसी मार्क का उपयोग किया जाता है भोपाल विदिशा रोड खराब होने के कारण आमजन की रहा मुश्किल कर दी है जबकि इसी रोड से रोज आला अधिकारियों और मंत्रियों का आना जाना लगा रहता है इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों ने अब तक कोई पहल नहीं की जबकि हर दिन इस मार्ग से आला अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है अब तो भोपाल विदिशा हाईवे के भदभदा पर टोल टैक्स बन गया है ऐसे में सड़क की देखभाल नहीं हो रही है सड़क की दिनोदिन हालत खराब होने लगी है जगह-जगह रोड खराब होने के कारण वाहन चालक अनियमित होकर गिरकर घायल हो जाता है।

कभी-कभी तो मोटरसाइकिल वाले व्यक्ति की दुर्घटना में मौत हो जाए करती है ऐसे में कई बार दुर्घटना बड़ा रूप भी ले लेती है इस मार्ग पर एक महीने से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है फोर व्हीलर गाड़ी हो या टू व्हीलर गाड़ी वाला हो गड्ढा बचाने के चक्कर में एक दूसरे से भिड़ जाते हैं भोपाल से लेकर सलामतपुर चौराहे तक सड़क की हालत बदतर हो गई है जबकि सलामतपुर से लेकर विदिशा तक नया हाईवे बन गया है फोर व्हीलर गाड़ी चलने में भी दिक्कत आ रही है रात के समय गाड़ी वालों को यह गड्ढे नहीं दिखते जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है भोपाल से विदिशा तक का मार्ग रात और दिन चलता है इसमें दिनोदिन ट्राफिक बढ़ता ही जा रहा है इस मार्ग पर दो पहिया वाहन चलाना मुश्किल हो गया है बारिश से पहले ही भोपाल विदिशा हाईवे के गड्ढे भरने के लिए 2.5 करोड़ रुपए मंजूर हुए थे मगर जो पैचवर्क का जो कार्य किया है वह घटिया किस्म का हुआ है पेजवर्ग पर जगह जगह दरार पड़ चुकी है इन दरारों में टू व्हीलर वाहन को हमेशा गिरने का डर बना रहता है आसपास के ग्रामीणों का कहना भी है कि ट्राफिक बढ़ जाने के कारण इस रोड पर टू व्हीलर वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है इसको फोर लाइन में शीघ्र तब्दील नहीं किया गया तो दिना दिन दुर्घटनाएं बढ़ती रहे ऐसा कौई सा दिन नहीं जाता कि इस मार्ग पर दुर्घटना ना होती हो इससे पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और कई लोगों की इसम मौत भी हुई है इसके बावजूद भी इस रोड को फोन लाइन में तब्दील नहीं किया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811