भोपाल। इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम (आइईएलटीएस) पेपर लीक मामले में कोहेफिजा पुलिस आरोपितों की तलाश में दिल्ली तक पहुंच गई है। पुलिस को आशंका है कि इस पेपर को आयोजित कराने वाली संस्था के कर्मचारी भी पेपर लीक मामले में शामिल हैं। इसके अलावा भारतीय राजस्व सेवा के एक अधिकारी का बेटा भी इस पेपर लीक मामले में शामिल है। उसके लिए पर्चा खरीदा गया था। वह तीन बार से इस परीक्षा में लगातार फेल हो रहा था। उसको पेपर मिलने के बाद उसने दोस्तों को भी पेपर आउट किया था। इस मामले में जबलपुर के एक राजस्व निरीक्षक की तलाश में पुलिस जबलपुर भी पहुंची, लेकिन वह नहीं मिला।
मालूम हो कि विगत दो फरवरी को ब्लू डार्ट कुरियर के कर्मचारी और ड्राइवर ने एक लाख रुपये में आइईएलटीएस के पेपर बेचे थे। 11 फरवरी को परीक्षा आयोजित करने वाली गुरुग्राम की संस्था को पेपर लीक होने का पता चला। इस खुलासे के बाद जब जांच की गई तो पता चला कि लालघाटी स्थित निजी कुरियर कंपनी के कर्मचारी और ड्राइवर को पेपर लीक करने वाले गिरोह ने एक लाख रुपये दिए और आधे घंटे के लिए पेपर का बंडल ले गए थे। पेपर ले जाने और आधे घंटे बाद वापस करने वाले गिरोह ने पेपर लीक किया था। इस मामले में कंपनी के कर्मचारी कपिल करण और शफी शेख को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपित दलाल दीपक अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आ पाया है। मामले में कोहेफिजा पुलिस ने 21 मार्च को एफआइआर दर्ज की थी। उसके बाद से आरोपितों की तलाश जारी है। विदेश में पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों के लिए इस परीक्षा में पास होना अनिवार्य रहता है।
आइआरएस के बेटे का नाम आया सामने
कोहेफिजा पुलिस की जांच में अब एक राजस्व सेवा अधिकारी के बेटे का नाम सामने आया है। हालांकि पुलिस अभी खुलकर इस मामले में बात करने से बच रही है, लेकिन अधिकारी बताते हैं कि आरआरएस अधिकारी के बेटा तीन साल से इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम परीक्षा मामले में शामिल हो चुका है, लेकिन हर बार वह फेल हो गया था। इसलिए फरवरी में आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए उसने इस परीक्षा का पर्चा खरीदा था। पेपर मिलने के बाद उसने इसे अपने बाकी साथियों को भी बेचा। पुलिस उसकी तलाश में लगी है। इसके अलावा परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था को भी पुलिस ने क्लीन चिट नहीं दी है।
इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम पेपर लीक की जांच में कुछ बिंदु सामने आए हैं। उसमें एक आइआरएस के बेटे का नाम सामने आया है। उसके पूछताछ के बाद मामले में नए खुलासे और हो सकते है। परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था के कुछ लोग भी इसमें शक के दायरे में है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.