Let’s travel together.
nagar parisad bareli

बर्खास्त बिशप पीसी सिंह को ईडी ने किया गिरफ्तार भोपाल ले गई टीम

14

जबलपुर। बर्खास्त बिशप और द बोर्ड आफ एजुकेशन चर्च आफ नार्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस के पूर्व चैयरमैन पीसी सिंह के नेपियर टाउन के बंगले से ईडी ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया । सुबह के वक्त ये करवाई की गई। टीम पूर्व बिशप को लेकर भोपाल निकल गई। बर्खास्त बिशप पीसी सिंह को ईडी ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। ईडी ने मनी लान्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। ज्ञात हो कि टीम संस्था को मिलने वाली विदेशी फंडिंग, चर्च की जमीन समेत अन्य बिन्दुओं पर जांच की और साक्ष्य जुटाए।

यह है मामला

बर्खास्त बिशप पीसी सिंह के घर में आठ सितम्बर को ईओडब्ल्यू की टीम ने छापा मारा था। वहां से एक करोड़ 65 लाख 14 हजार रुपए नकद, 118 पाउण्ड, 18 हजार 352 यूएस डालर, 80 लाख 72 हजार रुपए कीमत के दो किलो वजनी सोने के जेवरात समेत 17 संपत्तियों के दस्तावेज और 48 बैंक खातों के सम्बंधित दस्तावेज जब्त किए थे। बिशप पीसी सिंह जर्मनी से 11 सितम्बर को लौटा, तो उसे नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के दौरान जहां उसकी पौने आठ करोड़ रुपए की एफडी का खुलासा हुआ, वहीं यह भी पता चला कि वह स्वयं 128 बैंक खाते आपरेट करता था। इसके अलावा 46 खाते उसके परिजनों और संस्थाओं के नाम पर थे।

मुंबई और नागपुर में भी कार्रवाई

इधर ईडी की एक टीम ने यूनाइटेट चर्च आफ नार्थ इंडिया ट्रस्ट एसोसिएशन (यूसीएनआईसीए) के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय सिंह के मुंबई ​के निवास और दूसरी टीम ने चर्च आफ नार्थ इंडिया के डिप्टी माडरेटर बिशप भीमराव दुपारे के सिविल लाइंस और सदर के कार्यालयों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने वहां से भी कई अहम दस्तावेज जब्त किए।

कहां से होती थी विदेशी फंडिंग

जिस वक्त पीसी सिंह बिशप था, उस वक्त विदेशों से चर्च आफ नार्थ इंडिया को बड़ी मात्रा में फंडिंग की गई। इसमें से बड़ी मात्रा में फंड बिशप ने चर्च के खातों से अपने, परिजनों और करीबियों के खाते में जमा कर लिए थे। ईडी की टीम ने पीसी सिंह, उसके बेटे पीयूष पाल और करीबी सुरेश जैकब से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास किया, कि आ​खिरकार इस रकम का चर्च द्वारा क्या उपयोग किया जाता था। रुपयों के उपयोग के सभी दस्तावेज भी तीनों से मांगे गए है। वहीं डायोसिस ऑफिस से भी फंडिंग सम्बंधी दस्तावेज तलाशे गए।

कई और निशाने पर, होगी पूछताछ

छापा मार कार्रवाई के बाद चर्च आफ नार्थ इंडिया के कई और पदा​धिकारी भी ईडी के निशाने पर आ गए है। ईडी की टीम ने बिशप पीसी सिंह और उसके अन्य करीबियों की भी पूरी कुंडली खंगाल ली है। उनसे भी जल्द पूछताछ की जाएगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811