प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेला का उद्घाटन किया। उन्होंने 71,000 कर्मियों को नई भर्तियों के नियुक्ति पत्र बांटे। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कर्मियों को संबोधित किया। कहा कि 70 हजार से ज्यादा युवाओं को भारत सरकार के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी मिली है। आप सभी को बधाई। एनडीए और बीजेपी शासित राज्यों में सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया तेज गति से चल रही है। बुधवार को मध्यप्रदेश में 22 हजार से ज्यादा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
भारत सबसे तेज रफ्तार वाली अर्थव्यवस्था
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से आगे बढ़ने की अर्थव्यवस्था है। आज का नया भारत जिस नीति और रणनीति पर चल रहा है। उसने देश में नई संभावनाओं और अवसरों के दरवाजे खोल दिए हैं। उन्होंने कहा, युवाओं के सामने कई सेक्टर खुल गए हैं, जो 10 वर्ष पहले युवाओं के सामने उपलब्ध नहीं थे। स्टार्टअप हमारे सामने उदाहरण है। इसको लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह है।
पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान पर कहा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान की सोच और अप्रोच स्वदेशी अपनाने और वोकल फॉर लोकल से ज्यादा है। यह सीमित दायरे वाला मामला नहीं है। उन्होंने कहा, ‘आत्मनिर्भर भारत गांव से लेकर शहरों तक रोजगार के करोड़ों अवसर पैदा करने वाला अभियान है।’
टॉय इंडस्ट्री में रोजगार के नए अवसर तैयार हुए
पीएम मोदी ने कहा कि आज आधुनिक सैटेलाइट से लेकर सेमी हाई स्पीड ट्रेन तक भारत में ही निर्मित हो रहे हैं। भारत की टॉय इंडस्ट्री का उदहारण आपके सामने है। दशकों तक भारतीय बच्चे विदेशों खिलौने से ही खेलते थे। उनकी क्वालिटी न तो अच्छी थी और ना ही भारतीय बच्चों को ध्यान में रखकर बनाए जाते थे। उन्होंने आगे कहा, ‘हमने आयात होने वाले खिलौने के लिए क्वालिटी पैरामीटर तय किए और स्वदेशी इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया। 3-4 साल में ही टॉय इंडस्ट्री का कायाकल्प हो गया और रोजगार के नए अवसर तैयार हुए।’
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.