विजयसिंह राठौर
रायसेन।पूरे देश मे इस समय रूस और यूक्रेन युद्ध के कारण यूक्रेन में फंसे छात्रों की चिंता का माहौल बना हुआ हैं। यूक्रेन से भारतीय छात्र छात्राये सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर भारत सरकार से मदद की अपील कर उन्हें भारत जल्द लाने की बात कह रहे हैं। तो यहा देश मे भी उनके परिजन ओर सरकार के मंत्रियों के माथे पर चिंता की लकीरें खींची हुई है। मप्र के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने भी यूक्रेन में फंसे प्रदेश के छात्रों की चिंता जताई हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ,विदेश मंत्रालय, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सीएम शिवराज सिंह सहित हम सभी लोग इस समय एक ही काम मे लगे हुए हैं मैने खुद यूक्रेन में फंसे बच्चों से बात की हैं । हम सभी उनकी हिम्मत बढ़ा रहे हैं । उन्हें जल्द ही भारत लाने के हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं।
रायसेन जिले के उदयपुरा बरेली की रहने वाली एमबीबीएस की तीन छात्राये यूक्रेन में फंसी हुई हैं। बरेली की मेडिकल छात्रा अंशी, शिवी पारिख दोनो बहने कीव यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में फंसी हुई हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर भारत सरकार एवं मप्र सरकार के सीएम मामा शिवराज सिंह चौहान से मदद मांग रही है। इधर बरेली में घर पर यूक्रेन रूस युद्घ के कारण परिजन चिंता में है । ओर शचि शर्मा उम्र 23 साल यूक्रेन के खेरकीव मेट्रोस्टेशन में फंसी हुई हैं। इन्हें 28 फरवरी को यूक्रेन से भारत आना था लेकिन एयर लाइन बंद होने से अब मेट्रो स्टेशन में अंडरग्राउंड सबवे में रुके हुए है। शचि शर्मा उदयपुरा के ब्रजकिशोर शर्मा की पुत्री है। चार बर्ष से यूक्रेन में एम.बी.बी.एस.की पढ़ाई कर रही है। इस लड़की के पिता एवं परिवार के लोग दिल्ली एयरपोर्ट पर बिटिया के आने का इन्तजार कर रहे हैं।