Let’s travel together.

तोतले का किरदार से छोटी सी उम्र में बनाई पहचान आशुतोष राणा और स्वरा भास्कर के साथ कर चुके हैं काम

34

रायपुर। कहते हैं, पूत के पांव पालने में ही नजर आने लगते हैं। दुर्ग निवासी 12 वर्षीय दर्शज जैन ऐसे ही बाल अभिनेता हैं। इंडियाज ग्रेटेस्ट टैलेंट शो सीजन थ्री के लिए छत्तीसगढ़ से एकमात्र चयनित होने वाले दर्शज ने अभिनय की शुरुआत छत्तीसगढ़ी फिल्म अतरंगी से की। इसके बाद लगातार काम कर रहे हैं। वे बालीवुड के दिग्गज अभिनेता आशुतोष राणा और अभिनेत्री स्वरा भास्कर के साथ भी काम कर चुके हैं। चार वेब सीरीज में उन्होंने अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। वे बताते हैं कि अभिनय का उन्होंने प्रशिक्षण नहीं लिया है। उनकी रुचि अभिनय में थी। अपने इसी हुनर को अभ्यास के जरिए तराशने में जुटे हुए हैं। वे बताते हैं कि एक बालीवुड फिल्म के लिए भी बात चल रही है। लक्ष्य बालीवुड ही है।

अतरंगी से हुई अभिनय की शुरुआत

दर्शज बताते हैं कि उनके अभिनय की शुरुआत छत्तीसगढ़ी फिल्म अतरंगी से हुई। वे किसी काम से अपने परिवार के साथ धमतरी गए हुए थे। इस दौरान उनकी मुलाकात डायरेक्टर पवन गुप्ता से हुई। उनके बातचीत के तरीके और हाव-भाव को देखकर उन्होंने फिल्म में तोतले के किरदार के लिए उन्हें चुन लिया, जो कि कहानी का दूसरा मुख्य किरदार है। दर्शज बताते हैं कि पहली ही फिल्म में तोतले का किरदार निभाना आसान नहीं था, लेकिन घरवालों और फिल्म के सभी कास्ट ने पूरा सपोर्ट किया। पिता कारोबारी हैं, बावजूद इसके उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में ही आगे बढ़ने के लिए उन्हें प्रेरित किया। दर्शज ने बताया कि 2018 में शूट हुई उनकी पहली फिल्म अतरंगी इस वर्ष 26 जून को रीलिज होगी। फिल्म की कहानी गांव में रहने वाले एक किसान की है, जिसके चार बच्चे हैं। इनमें एक तोतला है।

आशुतोष के पोते और स्वरा के बेटे का निभा चुके हैं भूमिका

छोटी सी उम्र में ही दर्शज हिंदी फिल्मों के दो दिग्गज कलाकारों आशुतोष राणा और अभिनेत्री स्वरा भास्कर के साथ काम कर चुके हैं। दर्शज बताते हैं कि आशुतोष राणा स्टारर वेब सीरीज द ग्रेड इंडियन मर्डर जो पिछले वर्ष रिलीज हुई थी, उसमें आशुतोष सर के पोेते का किरदार निभाया था। वे बहुत ही खुशमिजाज और सरल हृदय के व्यक्ति हैं। काम के दौरान उन्होंने मुझे बिल्कुल भी महसूस नहीं होने दिया कि मैं एक दिग्गज अभिनेता के साथ काम कर रहा हूं। उन्होंने मेरी एक्टिंग को काफी सराहने के साथ ही प्रोत्साहित भी करते रहे। कहानी में प्रतीक गांधी, ऋचा चड्डा, जतिन गोस्वामी लीड रोल में हंै। वहीं कुछ महीने पहले ही छत्तीसगढ़ में शूट हुई मिस फलानी (हिंदी वेब सीरीज) में स्वरा भास्कर के बेटे का किरदार निभाया है। उन्होंने रायपुर में दो दिन शूटिंग की है।

छत्तीसगढ़ी अभिनेता मन कुरैशी की चार फिल्मों में निभा चुके हैं बचपन का किरदार

दशरज छत्तीसगढ़ी फिल्म स्टार मन कुरैशी के चार फिल्मों लव लेटर, इश्क मा रिश्क, आई लव यू 2 और डार्लिंग प्यार झुकता नहीं में उनके बचपन का किरदार निभा चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने चार शार्ट फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। उन्होंने आर्टिकल 21ए, मेरा बचपन, सेवा मेरा धर्म और बेबस बचपन में अलग-अलग किरदार निभा चुके हैं। आर्टिकल 21ए के लिए शूट फोर लीगल अवेयरनेस के लिए बेस्ट चाइल्ड एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है। लव लेटर के लिए इसी वर्ष बेस्ट चाइल्ड एक्टर का खिताब मिला है। दुर्ग नगर निगम के 54 ब्रांड एंबेसडर की सूची में भी दर्शज का नाम शामिल है। स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद वे शहर को साफ और प्लास्टिक मुक्त रखने के लिए समय-समय पर आयोजित कार्यक्रमों में पर्यावरण सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक करते रहते हैं।

बालीवुड हिंदी फिल्म के लिए चल रही बात

दशज आगे बालीवुड हिंदी फिल्मों में काम करना चाहते हैं। वे बताते हैं कि अभी एक बालीवुड फिल्म में उनके किरदार को लेकर बात चल रही है। इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू हो सकती है। दर्शज बताते हैं कि वे कक्षा सातवीं के छात्र हैं। पढ़ाई और अभिनय दोनों के बीच तालमेल बना रहे, इसके लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से पूरा सहयोग मिलता है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

बाड़ी नगरपरिषद का कंप्यूटर आपरेटर एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया     |     मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया रातापानी टाइगर रिजर्व का लोकार्पण     |     साइकल चलाते भोपाल से भटककर रायसेन पहुंचा दिव्यांग,पुलिस ने परिजनों को सोपा     |     विदिशा सागर मार्ग पर बंटी नगर चौराहे से अरिहंत विहार तक रेलवे ओवर ब्रिज की विदिशा को मिली सौगात     |     दसवां खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भोपाल के तीन निर्देशकों का हुआ सम्मान      |     SDM ने निरीक्षण के दौरान जेल में बंद बंदियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश     |     दो दिन बाद शहनाई 1 महीने के लिए होगी बंद कोई धार्मिक काम नहीं होंगे     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 बालमपुर घाटी के पास मिलिट्री कैंप पर यात्री बस पेड़ों से टकराई कोई जनहानि नहीं     |     सुशासन पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन     |     उदयपुरा बेगमगंज में तीन सड़क हादसे,शिक्षक सहित दो लोगों की मौत,तेरे रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई दो घायल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811