विदिशा।जिला सीईओ योगेश बरसत ,चेयरमैन योगेंद्र सिंह राणा, डायरेक्टर मीनल राणा ,डायरेक्टर करण राणा ने फीता काटकर एवम बैडमिंटन कोर्ट पर शॉट लगाकर किया.
स्प्रिंगफील्ड बेडमिंटन कॉम्प्लेक्स मे चार सिंथेटिक कोर्ट बनाए गए है जिससे केवल स्कूल छात्र ही नही बल्की शहर के सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल स्पोर्ट्स स्टेडियम की तर्ज पर स्पोर्ट्स हब बनता जा रहा है जिससे जिले में नई प्रतिभाएं आगे आएगी। स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन योगेंद्र सिंह राणा डायरेक्टर मीनल राणा डायरेक्टर करण राणा एवं स्कूल के प्राचार्य विनय अग्रवाल ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. योगेश बरसत ने कहा स्कूल के अंदर इतना बड़ा भव्य इनडोर स्टेडियम विदिशा के लिए बड़े सौभाग्य की बात है उन्होंने स्कूल के लिए धन्यवाद किया ऐसी विश्वस्तरीय व्यवस्थाएं विद्यार्थियों के लिए विदिशा जिले में उपलब्ध कराने के लिए और कहा भविष्य में स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थी विश्व स्तर पर विदिशा जिले का नाम रोशन करेंगे ।
स्कूल के चेयरमैन योगेंद्र सिंह राणा ने कहा बच्चों का संपूर्ण विकास होना अति आवश्यक है केवल पढ़ाई से ही संपूर्ण विकास नहीं हो सकता उसके लिए सभी गतिविधियों में भाग लेना आवश्यक है। स्प्रिंगफील्ड द्वारा देश एवं प्रदेश की बड़ी खेल प्रतिस्पर्धाओं में अपना परचम लहराया है। बेडमिंटन कोर्ट के प्रारंभ होने से ये सिलसिला आगे भी अनवरत चलता रहेगा।
मुक्तिधाम के सचिव मनोज पांडे जी ने कहा जिस प्रकार स्कूल के चेयरमैन योगेंद्र सिंह राणा ने अपने बच्चों को खेल एवम सभी गतिविधियों में आगे बढ़ाया है उसी प्रकार स्कूल के विद्यार्थियों के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय सारी सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं
स्कूल के डायरेक्टर करण राणा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।
न्यूज सोर्स- मनोज पाण्डे विदिशा