रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
हनुमान जयंती के अवसर पर मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र जाखला धाम हनुमान मंदिर में आज सुबह से ही भक्तों का ताता लगा रहा वही कल से चल रही रामायण का दूर-दूर से पधारे भक्तों ने भरपूर लाभ उठाया दूर-दूर से पैदल चलकर आए भक्त जिनके हाथ में भगवान श्री राम का झंडा और जय श्रीराम के नारे लगाते हुए पदयात्रा कर दादा के दरबार में झंडा समर्पित कर आशीर्वाद लिया वही सुबह से दादा के दरबार में चल रहा भंडारे में लाखों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की वहीं समिति की ओर से सभी श्रद्धालुओं को दादा के आशीर्वाद का चमत्कार बताते हुए उन्हें अवगत कराया।
जाखला धाम सरकार के परम पूज्य गुरुजी ने इस जाखला धाम हनुमान मंदिर की प्राचीन और चमत्कार के बारे में भक्त गणों को साझा किया जो इस दरबार पर माथा टेकता है उसके बिगड़े काम बन जाते हैं और जो दिल से इस दरबार में भगवान से मांगता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है इन्हीं शुभ आशीष वचन के साथ आज दादा जाखला धाम सरकार का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से डीजे ढोल धमाकों के साथ मनाया गया
इनका कहना है
दादा जी के मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर है सभी सहयोग जरूर करें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जाखला धाम सरकार पर भंडारे का आयोजन एवं रामायण का आयोजन रखा गया है इसमें दूर-दूर से भक्त चलकर आते हैं और दादा जी के दरबार में माथा टेक अपनी मनोकामना पूर्ण करके जाते है
ब्रजकिशोर शर्मा पंडित श्री संकट मोचन जाखला धाम हनुमान मंदिर