खेत पर बेर तोड़ने गया था रितेश इसी दौरान गोली लगी
सागर ।सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक 12 साल के बच्चे को गोली लगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है परिजनों और पुलिस की मदद से उसे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज शुरू हो गया है
जानकारी के अनुसार पथरिया निवासी 12 वर्षीय रितेश रजक अपने खेत पर बेर तोड़ने गया था लेकिन अचानक इसी दौरान उसको गोली लग गई जो उसके सीने के बाएं तरफ आर-पार हो गई है बच्चे के पिता उत्तम रजक ने बताया कि खेत के पास में फायरिंग रेंज है वहीं से अचानक गोली लग गई ।