Let’s travel together.

पांड्या ने 38 साल के इस खिलाड़ी को दिया IPL 2023 के पहले ही मैच में मौका

20

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 का आगाज जीत के साथ किया है. टीम ने सीजन के पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया. हार्दिक पांड्या ने इस मैच की शुरुआत में ही एक बड़ा फैसला लेते हुए सभी को हैरान कर दिया था. उन्होंने टीम में 38 साल के एक ऐसे खिलाड़ी को जगह दी, जो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहा है.

पांड्या ने बचाया इस खिलाड़ी का करियर

हार्दिक पांड्या ने सीजन के पहले ही मैच में एक बड़ा फैसला लेते हुए टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 38 साल के ऋद्धिमान साहा को जगह दी. ऋद्धिमान साहा लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे और अब उनकी वापसी की उम्मीद भी काफी कम हैं. ऐसे में माना जा रहा था कि इस सीजन में वह बेंच पर दिखाई दे सकते हैं. लेकिन पांड्या ने ऋद्धिमान साहा में भरोसा दिखाया और ओपनिंग की जिम्मेदारी भी थी.

कप्तान के भरोसे को भी जीता 

ऋद्धिमान साहा ने इस भी इस बड़े मौके का पूरा फायदा उठाया. विकेट के पीछे ऋद्धिमान साहा ने कमाल का प्रदर्शन किया. वहीं, बतौर ओपनर खेलते हुए 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ 25 रन भी बनाए. इस पारी में ऋद्धिमान साहा के बल्ले से 2 चौके और 2 ही छक्के देखने को मिले. ऋद्धिमान साहा का ये प्रदर्शन आने वाले मैचों में भी उन्हें प्लेइंग 11 में जगह दिला सकता है.

IPL 2022 में किया था अच्छा प्रदर्शन

ऋद्धिमान साहा ने भारतीय टीम के लिए 40 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने आईपीएल 2022 सीजन में गुजरात टाइटंस में डेब्यू किया था, जिन्होंने 2022 सीजन में आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की. उन्होंने हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम के लिए शुभमन गिल के साथ एक सलामी बल्लेबाज के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसमें उन्होंने 11 मैचों में तीन अर्धशतक सहित 317 रन बनाए थे.

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |     मन लगाकर पढ़ाई करें, मानवता की सेवा में अग्रणी रहकर क्षेत्र का नाम करें रोशन- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विंध्य की उड़ान एवं विंध्य विस्तार सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को किया सम्मानित     |     स्व. भैयालाल शुक्ल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन     |     टेकारी के क्लासिक सिटी मे 17वाँ पुत्री परिणय संस्कारोत्सव संपन्न     |     लाभांडी दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की घटना से समाज में आक्रोश     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |     शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811