मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
मानव विकास सेवा संघ के अंतर्गत लोग आधारित विकास परियोजना के माध्यम द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं को बाल विवाह रोकने के लिए जगरूक किया गया साथ में उन्हें बच्चो की अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए भी कहा गया । महिलाओं के अधिकार के प्रति जगरूप किया मानव विकास संस्था का उद्देश्य परियोजना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पिछड़े वंचित शोषण समुदाय के लोगों को एक अच्छी संयुक्त सेवाएं दी जाएं जिससे बिछड़े हुए गांव के लोग भी सभी योजनाओं का लाभ मिल सके और आगे आकर काम कर सकें बसादेही ग्राम की महिला मंडल की अध्यक्ष द्वारा महिलाओं से बोला गया कि एकजुट होकर संघर्ष के साथ काम करें जिससे बिछड़े हुए गांव से लोग भी अपना अधिकार पा सके और आगे आ कर ग्राम के विकास के लिए काम कर सके इसी क्रम में ग्राम सरपंच द्वारा जल संरक्षण के लिए जागरूक किया गया आने वाले समय में घटता जलस्तर नई चुनौती भरा होगा और उस चुनौती के लिए हम सबको जल संरक्षण करके आने वाली पीढ़ी को प्राप्त जल हो सके इसलिए हमें जल संरक्षण करना बहुत ही उपयोगी है और किशोरी ग्रुप के अध्यक्ष द्वारा सभी को अपनी अपनी लड़कियों को नई शिक्षा नया हुनर देने के लिए बोला गया जिससे वह किसी के घर कोई नया हुनर लेकर जाएं जिससे खुद कमा कर खा सकें इसी क्रम में कृषि विज्ञान केंद्र की कृषि वैज्ञानिक श्री किरण चक्रवर्ती मैम द्वारा महिलाओं को अजिवका चालू करने के लिए कृषि विभाग द्वारा और कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा चल रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए बोला गया जिससे महिलाओं के अजीवका के साथ साथ बेहतर जिंदगी जी सकें कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और खुले मंच के आधार पर अपनी अपनी बातें रख कर कार्यक्रम को समाप्ति की ओर ले जाने का कार्य किया मानव विकास संस्था के प्रमुख फादर थॉमस फिलिफ की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही संस्था के कार्यकर्ता परियोजना समन्वयक जीतेंद्र सिंह एवं एनिमेटर खेमचंद यादव अंकित खत्री सोनू कुशवाह ओम प्रकाश गुर्जर आदि लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अहम भूमिका निभाई।