खबर का असर-
रायसेन- दहेज लोभी ससुर विनीत श्रीवास्तव को रायसेन पुलिस ने टीकमगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। जिले की गैरतगंज पुलिस टीम ने बहू को व्हाट्सएप पर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी ससुर को बेटे सहित टीकमगढ़ के घर से गिरफ्तार किया है।
रायसेन एसपी विकास शहवाल के निर्देश पर सख्त कार्यवाई करते हुए इस बड़ी कारवाही को अंजाम दिया है। दहेज लोभी ससुर विनीत श्रीवास्तव टीकमगढ़ में जिला कलेक्ट्रेट में आदिमजाति कल्याण विभाग में लेखापाल के पद पर पदस्थ है।दोनों आरोपियों को टीकमगढ़ से गैरतगंज लाया गया है। आरोपी आज न्यायालय में पेश किए जा सकते हैं ।