हेमेन्द्रनाथ तिवारी उज्जैन
आज से चैत्र नवरात्र घटस्थापना के साथ (२२मार्च) नवरात्रि महापर्व शुरू हो रहा है ओर आज से ही भारतीय नववर्ष अर्थात नवसंवत्सर भी प्रारंभ हो जाएगा। इस बार तिथियों की घट बढ़ नहीं होने से पूरे नौ दिन ही माता की आराधना होगी।
शहर के प्रमुख देवी मंदिरो हरसिद्धि माता मंदिर चामुंडा माता मंदिर नगरकोट की देवी महाकवि कालिदास की आराध्य गढ़ कालिका माता मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में भी नवरात्रि की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। मंदिर के गर्भगृह से लेकर मंदिर परिसर की साफ-सफाई ओर रंगाई- पुताई के साथ आकर्षक विद्युत सज्जा भी की जा रही है।