Let’s travel together.
Ad

सड़क की समस्या से ग्रामीण परेशान नरकीय जीवन जीने को मजबूर

0 62

 

रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन

प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे हुए जिले रायसेन के अंतर्गत आने भोजपुर विधानसभा के ओबेदुल्लागंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत नूरगंज के ग्राम सेमरा के रहवासी इन दिनों सड़क की समस्या से जूझते दिखाई नजर आ रहे है आजादी को 75 साल हो चुके है इसके बाद भी सड़क की समस्या इनके लिए अभिशाप बनी हुई है लगभग 20 से 25 घरों की बस्ती है जिसमे 150 के लगभग लोग निवास करते है जिसमे सबसे बड़ी संख्या गुर्जर समाज की है जिसका मुख्य व्यवसाय दूध का है जिससे इनका जीवन यापन होता है और सड़क की स्थिति 4 महीने दलदल की हो जाती है जिससे निकलने में काफी परेशानी का सामना करना है जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीण मुख्यमंत्री, सांसद और स्थानीय विधायक सुरेंद्र पटवा को भी सड़क की समस्या से अवगत करा चुके है इसके बाद भी स्थिति जश की तश दिखाई नजर आ रही ही है ग्राम सेमरा से नूरगंज 2 किलोमीटर है सड़क बदहाल दिखाई नजर आती है सेमरा से इटाया कला की दूरी 1किलोमीटर से भी कम है यह रास्ता भी कच्चा है जो बारिश में दलदल की स्तिथि में तब्दील हो जाता है

सेमरा गांव से नूरगंज स्कूल पड़ने जाने वाली पायल गुर्जर गीता गुर्जर और बालक नवीन गुर्जर विशाल गुर्जर दीपक गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया की 4 महीने कीचड़ से होकर जाने को मजबूर दिखाई नजर आती है कभी कभी तो कपड़े गंदे हो जाने की वजह से बच्चे स्कूल नही पहुंच पाते है

सुशीला बाई,मुनिया बाई ,शैतान बाई, ने जानकारी देते हुए बताया की सड़क की स्थिति बदहाल होने के कारण डिलेवरी के समय महिला को खाट पर उठाकर ले जाना पड़ता है क्योंकि जननी वाहन एक्सप्रेस गांव तक नहीं पहुंच पाती है।

घासीराम गुर्जर गणपत गुर्जर जशमन गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया की प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान प्रदेश भर में विकास यात्रा निकाल रहे है और हम नरकीय जीवन जीने को मजबूर है 4 महीने हम नर्क का जीवन जीने को मजबूर हो जाते है हमारे बच्चो का भविष्य अंधकार में दिखाई नजर आता है विकास किस चिड़िया का नाम है हमे वो दिखाई नजर नहीं आती प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री ,सांसद सहित विधायक को भी हम सड़क निर्माण को लेकर आवेदन दे चुके है पर सड़क का निर्माण नही हुआ है

इनका कहना है

आपके द्वारा मुझे ग्राम सेमरा की सड़क के विषय में जानकारी दी है में संबंधित विभाग के अधिकारी को भेजकर जांच करवाता हु

प्रमोद गुर्जर एसडीएम गोहरगंज

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिले में नरवाई में आग लगाने पर धारा 144 के तहत प्रतिबंध     |     विज्ञान, गणित प्रदर्शनी का आयोजन      |     ग्राम जमुनिया में निशुल्क फार्मेसी शिविर का आयोजन      |     लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सचिव श्री पी.नरहरि ने ग्राम माखनी तथा रातातलाई में पेयजल योजना का किया निरीक्षण     |     थाना नटेरन पुलिस ने आयोजित किया गया जनचेतना,जनसंवाद शिविर     |     संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को पाने के लिए चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का चित्रकूट में शुभारंभ     |     सांची को विदिशा मे शामिल करने को लेकर उठने लगे विरोध के स्वर,हो सकता है बडा आंदोलन,सभी राजनीतिक दल आये एक मंच पर     |     बुधनी उपचुनाव:: मतगणना कल, आज ही शहर में आए बुदनी से बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता     |     देश में ‘सनातन धर्म बोर्ड’ अभियान और कुछ सवाल…अजय बोकिल     |     नहरों में पानी छोड़कर फसलें बर्बाद करने का मामला पूर्व विधायक ने कहा किसानों को दें मुआवजा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811