-वनकर्मियों को बन्दूकें चलाने की परमिशन दे सरकार
शिवलाल यादव रायसेन
मप्र वन कर्मचारी संघ के पदाधिकारी नपाध्यक्ष प्रतिनिधि जमुना सेन से मिले और उन्हें 20 सूत्रीय लंबित मांग पत्र भी सौंपा ।
मप्र वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रभात यादव के नेतृत्व मेंअपनी लंबित 20 सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहा है। इसी के तहत वनकर्मियों ने नपाध्यक्ष प्रतिनिधि जमना सेन से मुलाकात करने अपनी भावनाओं से अवगत कराया। मप्र वन कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री नरेश कुशवाह और जिला अध्यक्ष प्रभात यादव डिप्टी रेंजर राकेश कैलोदिया ने बताया कि वनकर्मियों को सुरक्षा के लिए बंदूकें तो दी गई हैं, लेकिन उन्हें चलाने की अनुमति नहीं है।अब शिवराज सरकार वनमंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ,गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा उन्हेंबन्दूकें चलाने की अनुमति दे।ताकि वनकर्मी खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।
ऐसी स्थिति में वन तस्करों और वन्य प्राणियों के शिकारियों पर सख्ती से कार्रवाई नहीं कर पाते हैं।जबकि वन माफिया उन पर हमला करके फरार हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में वे अपनी आत्मरक्षा बंदूक होने के बाद भी नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए वनकर्मियों को जरूरत पड़ने पर उसे चलाने की अनुमति दी जाए। संघ के पदाधिकारी नपाध्यक्ष प्रतिनिधि जमुना सेन से मिले और उन्हें 20 सूत्रीय लंबित मांग पत्र भी सौंपा। इस पत्र में जो वनकर्मी ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए हैं, उन्हें शहीद का दर्जा देने की मांग भी की गई है।