असम सरकार ने पिछले दो सालों में विज्ञापन पर 130.59 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को काफी पीछे छोड़ दिया है।सोनेवाल के पांच साल के कार्यकाल में 125.6 करोड़ रुपये खर्च किए थे।असम विधानसभा में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए सूचना और जनसंपर्क मंत्री पीयूष हजारिका ने बताया कि साल 2021-22 और 2022-23 के लिए राज्य सरकार ने कुल 132 करोड़ रुपये विज्ञापन के लिए जारी किए थे।
जिसमें पिछले दो वित्तीय वर्ष के दौरान कुल 130.59 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।उन्होंने आगे बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के पांच साल के कार्यकाल में सरकार ने 132.3 करोड़ रुपये विज्ञापन के लिए जारी किए थे। इसमें से 125.6 करोड़ रुपये खर्च किए गए। अब सोनोवाल केंद्र सरकार में मंत्री हैं। हजारिका ने बताया कि 2016 में पहली बार भाजपा की सरकार आने के बाद से अब तक विज्ञापन पर कुल 256.19 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। ये विज्ञापन अखबार, रेडियो, टीवी चैनल, मैगजीन और अन्य मीडिया में दिए गए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.