दिया जाए मानव श्रृंखला बनाकर सड़क पर जताया विरोध
े प्रभावित हो रहे है 18 विभागों के जमीनी स्तर के सैकड़ों काम
हड़ताल में जिले के 1046 ग्राम चौकीदार कर रहे आवाज बुलंद
शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए पूर्वजों को दी गई जमीनों का मालिकाना हक
अनुराग शर्मा सीहेार
सैकड़ों कोटवारों ने मंगलवार को बस स्टेंड स्थित टाउनहाल के पास सड़क पर झोली फेलाकर जनता से भीख मांगी। शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाने और पूर्वजों को दी गई जमीनों का मालिकाना हक दिए जाने की मांग के प्रति सरकार के अडिय़ल रवैये को लेकर मानव श्रंृखला बनाकर विरोध भी दर्ज कराया। कोटवारों ग्राम चोकीदारों ने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए जमकर नारेबाजी भी की। मामा तेरे राज में कटोरा हमारे हाथ में, कोटवार संघ जिंदाबाद जैसे नारे भी लगाए गए।
मध्य प्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार चौकीदार संघ जिलाध्यक्ष छगनलाल मालवीय ने कहा की कामबंद हड़ताल में शामिल होकर जिले के 1046 ग्राम चौकीदार आवाज बुलंद कर रहे है इधर कोटवारों की हड़ताल से 18 विभागों के जमीनी स्तर के सैकड़ों काम प्रभावित हो रहे है। भूमि सीमांकन बटवारा पंचनामा जैसे काम अटक गए है जिले के थानों को भी ग्रामों की सूचना नहीं मिल पा रही है शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, पीडब्लुडी,महिला बाल विकास विभाग, खनिज विभाग सहित अन्य विभाग भी कोटवारों का सहारा लेते है पुलिस थानों और तहसील कार्यलयों सहित चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका कोटवार निभाते है बावजूद इस के सरकार अपने ही कोटवार को तब्बजों नही दे रही है जिस कारण प्रदेश भर के कोटवारों में सरकार के प्रति आक्रोष बना हुआ है।
हम अपने जायज मांगों के प्रति सजग है शनिवार को धरना स्थल पर मुर्गाबनकर विरोध दर्ज कराया था। सोमवार को प्रतिदिन 12 रू में काम कर रहे कोटवारों ने सरकार को जगाने के लिए मानव श्रंृखला बनाई और अपना दुख बयां करने के लिए सड़क से गुजर रहे आम रहागीरों वाहन चालकों नागरिकों से झोली फेलाकर भीख भी मांगी है।
जिलाध्यक्ष मालवीय ने कहा की मध्य प्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार चौकीदार संघ के बेनर तले कोटवार सरकारी कर्मचारी घोषित करने वेतन बढाने,राजस्व के कामों के लिए आने जाने का भत्ता उपलब्ध कराने आजादी के पहले पूर्वजों को दी गई सेवाभूमि पर मालिकाना हक देने, सेवाभूमि को दंबगों से छुड़ाने शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने नीली वर्दी का रंग खाकी करने जैसी विभिन्न मांगे की जा रही है।
हड़ताल धरना प्रदर्शन में मध्य प्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार चौकीदार संघ के मुकेश मेहरा, मेहरवान सिंह, दिनेश पेठारी,संतोष मालवीय, ओमप्रकाश मेहारा, रामभरोश मेहरा, मेहरबान सिंह राजेंद्र मेहरा, सुरेश मालवीय, हरिनारायण सोलंकी जिलाध्यक्ष छगनलाल मालवीय जिला उपाध्यक्ष कालुराम मालवीय, जिला सचिव देवसिंह मालवीय,सहायक सचिव औंकारीलाल, सलाहाकार रामदास, जिला महामंत्री हरीश मालवीय,जिला संगठन मंत्री अमरसिंह मालवीय,जिला कोषाध्यक्ष देवकरण पंवार,कमलसिंह,जिला प्रचारमंत्री सतीश मालवीय, जिला सूचना मंत्री रामभरोस भीलाला ,जिला संरक्षक लाखन सिंह, भौरा रामलाल, भादरसिंह फूलसिंह, हजीपुर राकेश मालवीय, शेखपुर हरिनारायण भैयालाल नारसिंह जी मुरलीधर मालवीय कमलेश नागर, तह जावर राजेश मालवीय लल्लू सेन, मुकेश,रमेश,जीवन सिंह,दीलीप, संतोष कुमार,रामधार नागर,सुनील भारती,राजेश मालवीय,रामकिशन मालवीय रामकिशन मालवीय सुरेश मालवीय सुरेश मालवीय आदि कोटवार शामिल रहे।