Let’s travel together.

कोटवारों ने झोली फेलाकर मांगी जनता से भीख

0 53

दिया जाए मानव श्रृंखला बनाकर सड़क पर जताया विरोध

े प्रभावित हो रहे है 18 विभागों के जमीनी स्तर के सैकड़ों काम
हड़ताल में जिले के 1046 ग्राम चौकीदार कर रहे आवाज बुलंद

शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए पूर्वजों को दी गई जमीनों का मालिकाना हक

अनुराग शर्मा  सीहेार

 

सैकड़ों कोटवारों ने मंगलवार को बस स्टेंड स्थित टाउनहाल के पास सड़क पर झोली फेलाकर जनता से भीख मांगी। शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाने और पूर्वजों को दी गई जमीनों का मालिकाना हक दिए जाने की मांग के प्रति सरकार के अडिय़ल रवैये को लेकर मानव श्रंृखला बनाकर विरोध भी दर्ज कराया। कोटवारों ग्राम चोकीदारों ने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए जमकर नारेबाजी भी की। मामा तेरे राज में कटोरा हमारे हाथ में, कोटवार संघ जिंदाबाद जैसे नारे भी लगाए गए।

मध्य प्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार चौकीदार संघ जिलाध्यक्ष छगनलाल मालवीय ने कहा की कामबंद हड़ताल में शामिल होकर जिले के 1046 ग्राम चौकीदार आवाज बुलंद कर रहे है इधर कोटवारों की हड़ताल से 18 विभागों के जमीनी स्तर के सैकड़ों काम प्रभावित हो रहे है। भूमि सीमांकन बटवारा पंचनामा जैसे काम अटक गए है जिले के थानों को भी ग्रामों की सूचना नहीं मिल पा रही है शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, पीडब्लुडी,महिला बाल विकास विभाग, खनिज विभाग सहित अन्य विभाग भी कोटवारों का सहारा लेते है पुलिस थानों और तहसील कार्यलयों सहित चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका कोटवार निभाते है बावजूद इस के सरकार अपने ही कोटवार को तब्बजों नही दे रही है जिस कारण प्रदेश भर के कोटवारों में सरकार के प्रति आक्रोष बना हुआ है।
हम अपने जायज मांगों के प्रति सजग है शनिवार को धरना स्थल पर मुर्गाबनकर विरोध दर्ज कराया था। सोमवार को प्रतिदिन 12 रू में काम कर रहे कोटवारों ने सरकार को जगाने के लिए मानव श्रंृखला बनाई और अपना दुख बयां करने के लिए सड़क से गुजर रहे आम रहागीरों वाहन चालकों नागरिकों से झोली फेलाकर भीख भी मांगी है।

जिलाध्यक्ष मालवीय ने कहा की मध्य प्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार चौकीदार संघ के बेनर तले कोटवार सरकारी कर्मचारी घोषित करने वेतन बढाने,राजस्व के कामों के लिए आने जाने का भत्ता उपलब्ध कराने आजादी के पहले पूर्वजों को दी गई सेवाभूमि पर मालिकाना हक देने, सेवाभूमि को दंबगों से छुड़ाने शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने नीली वर्दी का रंग खाकी करने जैसी विभिन्न मांगे की जा रही है।

हड़ताल धरना प्रदर्शन में मध्य प्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार चौकीदार संघ के मुकेश मेहरा, मेहरवान सिंह, दिनेश पेठारी,संतोष मालवीय, ओमप्रकाश मेहारा, रामभरोश मेहरा, मेहरबान सिंह राजेंद्र मेहरा, सुरेश मालवीय, हरिनारायण सोलंकी जिलाध्यक्ष छगनलाल मालवीय जिला उपाध्यक्ष कालुराम मालवीय, जिला सचिव देवसिंह मालवीय,सहायक सचिव औंकारीलाल, सलाहाकार रामदास, जिला महामंत्री हरीश मालवीय,जिला संगठन मंत्री अमरसिंह मालवीय,जिला कोषाध्यक्ष देवकरण पंवार,कमलसिंह,जिला प्रचारमंत्री सतीश मालवीय, जिला सूचना मंत्री रामभरोस भीलाला ,जिला संरक्षक लाखन सिंह, भौरा रामलाल, भादरसिंह फूलसिंह, हजीपुर राकेश मालवीय, शेखपुर हरिनारायण भैयालाल नारसिंह जी मुरलीधर मालवीय कमलेश नागर, तह जावर राजेश मालवीय लल्लू सेन, मुकेश,रमेश,जीवन सिंह,दीलीप, संतोष कुमार,रामधार नागर,सुनील भारती,राजेश मालवीय,रामकिशन मालवीय रामकिशन मालवीय सुरेश मालवीय सुरेश मालवीय आदि कोटवार शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

खतौरा की आम जनता को मिली उप डाकघर की सौगात     |     आंवला की खेती में नया प्रयोग करने वाले किसान का दिल्ली में सम्मान     |     बंगला देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर नगर बंद रहा     |     सीवेज प्लांट के स्थान परिवर्तन को लेकर पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डा. प्रभुराम चौधरी से मिला प्रतिनिधि मंडल     |     हत्या के प्रयास का 5000 रुपए का इनामी आरोपी  पिस्टल सहित  गिरफ्तार     |     बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में नगर बन्द,विशाल प्रदर्शन,राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन     |     अवयस्क आदिवासियों से रात में भी कराई जा रही थी मजदूरी,मशीन में फंसकर हुई एक अवयस्क आदिवासी की मौत     |     अंबाडी में चल रही भागवत कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया     |     ठंड से बचने कड़ाके की सर्दी में ग्रामीण भरवाने लगे रजाई- गद्दे     |     धनेंद्र साहू ने कहा शत प्रतिशत ऑन लाइन व्यवस्था से किसान हलाकान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811