Let’s travel together.

गुजरात में कोरोना ने फिर उठाया सिर, ढाई महीने बाद सूरत में कोरोना से पहली मौत

22

अहमदाबाद । गुजरात में फिर एक बार कोरोना ने सिर उठा लिया है। ढाई महीने बाद सूरत में कोरोना से पहली मौत हुई है। कोरोना के फिर सिर उठाने से लोगों में दहशत है। बता दें कि गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30 नए केस दर्ज हुए हैं। जबकि 6 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए। फिलहाल राज्य में कोरोना के 136 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें 2 मरीजों की हालत गंभीर हैं और दोनों ही वेन्टीलेटर पर हैं। दूसरी ओर सूरत के कापोद्रा क्षेत्र निवासी 60 वर्षीय वृद्धा को कोरोना हुआ था। पिछले 12 दिनों से वृद्धा को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। वृद्धा के पैरों में सूजन भी आ गई थी। ढाई महीने बाद सूरत में वृद्धा की मौत हो गई है। वृद्धा के परिवार समेत उनके संपर्क में आए लोगों की जांच कराई गई थी। राहत की बात है कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बीते दो दिन के भीतर सूरत में कोरोना के 3 नए केस दर्ज हुए हैं, जिसके सैंपल जिनोम सिक्वसिंग के लिए भेज दिए गए हैं। दूसरी सूरत के घोडदोड रोड क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से शर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद 86 वर्षीय वृद्ध का प्राइवेट अस्पताल में टेस्ट करवाया गया था। कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्राइवेट अस्पताल में वृद्ध का उपचार चल रहा है। वृद्ध शुगर, ब्लड प्रेशर और पार्किजम जैसी बीमारी से भी पीड़ित हैं। फिलहाल वृद्ध की तबियत स्थिर है। वृद्ध के संपर्क में आए 8 सदस्यों का भी टेस्ट कराया गया है, जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

बाड़ी नगरपरिषद का कंप्यूटर आपरेटर एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया     |     मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया रातापानी टाइगर रिजर्व का लोकार्पण     |     साइकल चलाते भोपाल से भटककर रायसेन पहुंचा दिव्यांग,पुलिस ने परिजनों को सोपा     |     विदिशा सागर मार्ग पर बंटी नगर चौराहे से अरिहंत विहार तक रेलवे ओवर ब्रिज की विदिशा को मिली सौगात     |     दसवां खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भोपाल के तीन निर्देशकों का हुआ सम्मान      |     SDM ने निरीक्षण के दौरान जेल में बंद बंदियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश     |     दो दिन बाद शहनाई 1 महीने के लिए होगी बंद कोई धार्मिक काम नहीं होंगे     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 बालमपुर घाटी के पास मिलिट्री कैंप पर यात्री बस पेड़ों से टकराई कोई जनहानि नहीं     |     सुशासन पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन     |     उदयपुरा बेगमगंज में तीन सड़क हादसे,शिक्षक सहित दो लोगों की मौत,तेरे रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई दो घायल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811