सुरेन्द्र जैन धरसींवा
शनिवार सुबह साढ़े दस बजे धरसीवा के सोण्डरा गांव में भाजपा नेता दिलेन्द्र बंछोर के घर मकान की नींव खुदाई के दौरान भगवान प्रगट हुए….यह खबर आग की तरह समूचे क्षेत्र में फैल गई और बड़ी संख्या में लोग दर्शनार्थ पहुचने लगे.रायपुर व सांकरा जैन समाज के लोग भी दर्शनार्थ पहुचे।
जैन समाज के लोगो ने बताया कि यह चतुर्थ कालीन जैन तीर्थंकर प्रतिमा है क्योकि प्रतिमा की दृष्टि नाशा है जबकि अन्य भगवान की प्रतिमाओ दृष्टि सामने की ओर खुली रहती है जैन तीर्थंकर प्रतिमाओ की दृष्टि नाशा होती है.इधर भाजपा नेता दिलेन्द्र बंछोर का कहना है कि वह मकान निर्माण कराने नींव खोद रहे थे लेकिन भगवान उनके घर प्रगट हुए तो अब भगवान कोई भी हों भगवान की इच्छा अनुरूप अब भगवान का मन्दिर बनाएंगे.दिलेन्द्र बंछोर का पूरा परिवार उनके घर मे भगवान के प्रगट होने से प्रसन्न है।
वाइट दिलेन्द्र बंछोर भाजपा नेता